10 ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है,क्या फोटो खींचना अपराध है? आमतौर पर सभी का जबाब इस सन्दर्भ में ना ही होगा क्युकि भारत में तो फोटो खींचना कोई अपराध नहीं माना जाता है। लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं, दुनिया की 10 ऐसी जगहों के बारे में जहा फोटो खींचना कानूनी अपराध माना जाता है। 

घूमने के लिए हम दुनिया के कई हिस्सों में जाते हैं और तस्वीरों से सब जाहिर हो सकता है और शायद यही मुख्य वज़ह है कि यहा की सरकारें आम तौर पर इन जगहों पर तस्वीरे लेने पर प्रतिबंध लगा के रखती है। और दुनिया भर से लोग इन जगहों को देखने आते हैं। ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

फोटो खींचने पर प्रतिबंध सिर्फ यही तक सीमित नहीं कई जगहों पर देश को आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी फोटो खींचना कानूनी अपराध की श्रेणी में रखा गया है। 

दुनिया में एका एक ऐसे देश भी है जहाँ महिलाओं की फोटो खींचना सख्त मना है और इसपर आपको भयंकर कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। तो आइये हम जानते है दुनिया की ऐसी जगह जहां फोटो खींचना सख्त मना है ।

यह भी पढ़े :भारत की सबसे अजीबो-गरीब चीजें जो सिर्फ भारत में ही हो सकती है। Top 20

10. वेस्टमिंस्टर एब्बे, लंदन

यहा तक कि हमारे अपने देश की राजधानी में हर जगह फोटो नहीं खींच सकते ।  इस पवित्र इमारत की पवित्रता भंग ना हो जाए इसलिए यहा फोटो खींचना सख्त मना है । हालांकि यहा आपको फोटो खींचने के लिए कारावास तो नहीं होगा परंतु आपको जुर्माना लगाया जा सकता है या हो सकता है आपको समझा दिया जाए और वह फोटो वापस ले ली जाए। 

9. उलुरु-काटा तजुता नेशनल पार्क, ऑस्ट्रेलिया 

Uluru-Kata Tjuta National Park ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्थानो में से एक है। देखने में यह जगह जितनी सुंदर लगती है असल में यह जगह उतनी ही ऐतिहासिक भी है। यहा रहने वाले अधिवासी समुदाय के लोगों के लिए यह पवित्र स्थल है। 

और वह लोग आपको इसकी तस्वीरें नहीं उतारने देंगे। यही अधिवासी लोग इस जगह के मालिक है। हालांकि इस जगह से कुछ दूरी पर जाकर आप फोटो खींच सकते है लेकिन मुख्य जगह पर यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है।  ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

8. एम्स्टर्डम, नीदरलैंड

दुनिया की ऐसी जगह फोटो खींचना सख्त मना है

Amsterdam के रेड लाइट जिले अपने वेश्यालय, सुरम्य नहरों और कॉफी की दुकानों के लिए प्रसिद्ध है।  यहा के स्थानीय लोग पर्यटक लोगों से बड़ी नफरत करते है जब वह लोग  खिड़कियों पे खड़ी वेश्याओं की तस्वीरें लेते हैं। यदि आप इस जगह कैमरा ले जाने का जोखिम उठाने का प्रयास करते है तो मुमकिन है आपकी पिटाई हो जाए।  ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

यह भी पढ़े :10 गरीबी के लक्षण और आदतें जो बताते है, कि व्यक्ति की परवरिश गरीबी से हुयी है।

7. दक्षिण कोरिया 

दुनिया की ऐसी जगह फोटो खींचना सख्त मना है

यहा बिना इजाजत किसी महिला की फोटो खींचना आपको काफी ज्यादा मुसीबत में डाल सकता है। चाहें आप फोटो किसी सार्वजानिक जगहों पर ही क्यु ना ली जा रहीं हो। यदि आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो आपको 5 साल का कारावास और  $8,800 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

 यहा किसी महिला की फोटो खींचना यौन आक्रामकता का काम माना जाता है। और यहा फोटो खींचना कानूनी अपराध है जिसका दंड आपको लेना ही पड़ता है।  ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

6. USA 

 संयुक्त राज्य अमेरिका में, तस्वीरें लेने से संबंधित कानून दक्षिण कोरिया की तुलना में काफी आसान  हैं।  फिर भी, आप यहा कुछ मामलों में परेशानी में पड़ सकते हैं, जिसकी संभावना निजी संपत्ति की तस्वीरें लेने से होगी।  

यहा आने से पहले यह बात सबको बखूबी बतायी जाती है कि यहा निजी संपत्ति और स्थानों की फोटो खींचना सख्त मना है । हमेशा सलाह दी जाती है कि पहले संपत्ति के मालिक से तस्वीर लेने की अनुमति प्राप्त करें। इसके साथ ही आप उन निशानों पर ध्यान दे जो बताते है, कि यहा फोटो खींचना निषेध है।  ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

यह भी पढ़े :TOP 15 दुनिया के सबसे बड़े पुल | DUNIYA KE 15 SABSE BADE PUL 2021

5. संयुक्त अरब अमीरात 

UAE में ऐसी जगहों पर जहा फोटो खींचना प्रतिबंधित है अगर आप फोटो खींचते हुए पाए जाते हैं तो आपको 5 से 8 महीने की कैद और $ 1,380 डॉलर का जुर्माना लगाया जाता है। 

इसके अलावा आप वहाँ के कुछ पुल और सरकारी इमारतों, शेखों के महलों की तस्वीर लेना सख्त रूप से प्रतिबंधित है। इसी वज़ह से यहा किसी किसी जगह पर कैमरा भी नहीं लाया जा सकता। महल से संबंधित कानून यहा के संविधान में लिखे गए हैं।  ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

4. उत्तर कोरिया

 ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है

अगर आप इस देश में घूमने का विचार कर रहे हैं तो आपको बहुत सारे प्रतिबंधों के लिए तैयार हो जाना चाहिए। यहा कानूनों का पालन बहुत सख्ती से किया जाता है। यहा पर आपके व्यावहार और इशारों पर भी प्रतिबंध होता है। 

NORTH KOREA में आप बिना अपने गाइड के होटल से बाहर नहीं निकल सकते। इसके साथ ही आप बिना गाइड की इजाजत के कोई तस्वीरें भी नहीं खींच सकते। यदि आप कानूनों का उल्लंघन करते पाये जाते हैं तो आपको कठोर दंड मिलने के पूरी संभावना होती है।  ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

यह भी पढ़े :दुनिया का सबसे महँगा खाना | (सबसे महंगे खाद्य पदार्थ) TOP 16 DUNIYA KE SABSE MEHNGE FOOD ITEM’S 2021

3. इंग्लैंड

इंग्लैंड जैसे देश में घूमने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटकों का खास आकर्षण होता है। और साल भर यहा टूरिस्टों की भीड़ देखी जा सकती है। तस्वीर खीचने के मामले में यहा कुछ खास कानून बनाए गए हैं यदि आप उनसे वितरित जाते है तो निश्चित ही आपको बड़ी समस्या उठानी पड़ सकती है। 

आप देश में लगभग कहीं भी शौकिया तस्वीरें ले सकते हैं, लेकिन व्यावसायिक फोटोग्राफी के लिए विशेष प्राधिकरण की आवश्यकता होती है।  उदाहरण के लिए, ट्राफलगर स्क्वायर और पार्लियामेंट स्क्वायर में व्यावसायिक शूटिंग केवल लंदन के मेयर की अनुमति से की जा सकती है। ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

2. जापान

जापान में मंदिरों और मठों की फोटो खींचना सख्त मना है जाहिर है कि मंदिरों की तस्वीरें खींचने से आत्मायें गुस्सा हो सकती है वह लोग ऐसा मानते है। 

जापान के कुछ मंदिरों पर फोटो खींचना कानूनी भी माना जाता है और कुछ अन्य जगहों पर साल के किसी खास अवसर पर आप फोटो खींच सकते है । ( ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है)

1. अल्जीरिया

 ऐसी जगह जहां फोटो खींचना कानूनी अपराध है

अल्जीरिया बहुत अधिक रूढ़िवादी विचारों वाले लोगों का देश है। और खासकर इस देश का दक्षिणी हिस्सा रूढ़िवाद से कुछ ज्यादा ही पीड़ित हैं।

यहां पर आप महिलाओं की फोटो खींचना सख्त मना है और यदि आप तस्वीरें लेते है तो उसमे महिला के पिता या पति की सहमति होनी चाहिए। Algeria में महिलाओं को संपति के रूप में देखा जाता है। यहा पुलों, बांधों और सैन्य वस्तुओं की तस्वीरें लेना कड़ाई से निषिद्ध है।

यह भी पढ़े :ये है, 2021 में दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीकें | TOP 10 NEW TECHNOLOGIES IN 2021

लेख कैसा लगा? कमेन्ट करके अपनी राय जाहिर करे। 

और अधिक रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमे यूट्यूब पर subscribe करे : HINDUSTHANI.IN 

FACEBOOK: @HINDUSTHANI.IN 

INSTAGRAM: @HINDUSTHANI_IN 

By Nihal chauhan

मैं Nihal Chauhan एक ऐसी सोच का संरक्षण कर रहा हू, जिसमें मेरे देश का विकास है। में इस हिंदुस्तान की संतान हू और मेरा कर्तव्य है कि में मेरे देश में रहने वाले सभी हिंदुस्तानियों को जागरूक करू और हिंदी भाषा को मजबूत करू। आपके सहयोग की मुझे और हिंदुस्तान को जरुरत है कृपया हमसे जुड़ कर हमे शेयर करके और प्रचार करके देश का और हिंदी भाषा का सहयोग करे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x