लंबे समय तक शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स | 15 Tips For Happy Married Life भारतीयों के लिए शादी की अस्मिता इतनी अधिक होती है कि इसके बारे कुछ कहा ही नहीं जा सकता है। पति-पत्नी एक दूसरे के लिए उतने ही जरूरी होते है जितना किसी मोटरसाइकिल के लिए उसके दो पहिये यदि एक भी निकल जाए तो मोटरसाइकिल रूपी जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ ही नहीं पाएगी। (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :बुद्धिमान व्यक्ति के 12 लक्षण | बुद्धि क्या है ?

इसलिए पति पत्नी के रिश्ते में आपसी विश्वास और तालमेल होना सबसे जरूरी है। गलतफहमियों के इस दौर में लोग अपने जीवनसाथी पर भी पूरा भरोसा नहीं कर पाते और भरोसा कर भी लेते हैं तो अन्य समस्याओं का सामना नहीं कर पाते। 

भारत में किए गए एक सर्वे में यह ज्ञात हुआ है कि 79% Love Marriages शादी के 3 साल बाद ही टूट जाती है। सुनने में आपको यह बेशक अजीब लगे पर इसी प्रकार का एक शोध अमेरिका में किया गया वहाँ आंकड़े और भी चौकाने वाले थे अमेरिका में लगभग हर तीसरा व्यक्ति 3 से 4 शादियां करता है और महिलाएं सिर्फ दो।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

चौकाने वाली बात यह नहीं है कि लोग वहां इतनी शादियां करते है बल्कि चौंकाने वाली बात यह है कि अमेरिका की 54% महिलाएं अपने बच्चों के साथ पति से तलाक ले कर रहती है।

बारीकी से जब इस अध्ययन के अनुसार जांच की गयी तो पाया – जब वह महिलाएं जवान थी उस समय इनमें से 49% महिलाओं ने शादी से पहले ही बच्चे कर लिए थे।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

अब चुकीं उन्होंने शादी से पहले बच्चे किए तो जिम्मेदारियां भी अत्यधिक बढ़ गयी और इसके चलते तनाव हुआ और उनके पतियों ने तलाक देकर दूसरी शादियां कर ली। क्या लोगों ने जिम्मेदारियों से भागते हुए तलाक कर लिया? क्या कोई प्यार भरा रिश्ता इस तरह टूट सकता है? 

इस मामले में हमारी निजी राय यह है कि हर चीज का एक निश्चित समय होता है जवानी के जोश में प्यार के सपने देखना आसान पर जिंदगी भर साथ रहना उतना ही मुश्किल इसीलिए हमे हर चीज सही समय पर करनी चाहिए जैसे कि :

  • Love Marriage जैसे फैसले तो ही ले जब आपके घर वाले आपका पूरा सहयोग करे। 
  • बच्चे पैदा करने से पहले ठीक से सोच ले क्या आप उस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • शादी को समय दे जल्दबाज़ी खराब है। शादी से पहले बच्चे पैदा करने के बारे में सोचे भी नहीं। 
  • अपने पार्टनर की समस्याओं को समझें।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 
  • सबसे जरुरी बात अपने पार्टनर का चुनाव हो सके तो अपने पिता और परिवार वालों को करने दे क्योंकि उनका अनुभव और आपके प्रति उनका प्यार अनमोल है इसलिए जो आप कभी देख और समझ नहीं पाएंगे आपके पिताजी वह आसानी से कर पाएंगे। 

हमारी भारतीय संस्कृति और भारतीय लोग चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय के हो रिश्ते निभाने के मामले में  दुनिया के बाकी किसी देश के मुकाबले सबसे बेहतर है। और जिन रिश्तों में अधिकतर तलाक होती है उसमे से 87 % Love Marriage वाले होते हैं । (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

सुनने में आपको यह दुखद लग रहा होगा और यह दुखद है भी। दुनिया का हर शादी शुदा जोड़ा चाहता और सोचता है कि वह एक ” हैप्पी मैरिज” लाइफ जिए,  परंतु क्या वह हकीकत में खुश रह पाते हैं? 

इसलिए किसी रिश्ते को हमेशा ताउम्र चलाने के लिए बहुत समझदारी और सहजता से काम लेना होता है। और पति पत्नी के इन रिश्तों को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जो आपके इस पवित्र रिश्ते को आखिरी दम तक टूटने नहीं देंगी।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

चाहें आपकी शादी अभी अभी हुयी हो या कईयों साल पुरानी हो हम आपको शादी शुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के कुछ ऐसे प्रैक्टिकल टिप्स बतायेंगे कि आपका रिश्ता दिन प्रतिदिन बेहतर होता जाएगा बस आपको यह लेख दिल से समझना और खुद पर लागू करना होगा।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :महिलाओं के लिए भारत के 10 सबसे असुरक्षित शहर | Unsafe Cities For women’s In India | 2021

शादी शुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के उपाय :

शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स

कभी साथ ना छोड़ने वाला वादा याद रखे 

आपको हमेशा वह वादा याद रखना चाहिए जो आपने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर किया था। आप एक दूसरे के लिए बने है। यह बात हमेशा याद रखना आवश्यक है। 

असल में शादी त्याग, धैर्य, एक दूसरे का ख्याल रखने की और हर सुख दुख साझा करने की एक अमूर्त सांस्कृतिक धर्म है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

प्राचीन काल में शादी विवाह के बारे में कहा गया कि – शादी के 7 व्रत (या वादे) होते है जो पूरे जीवन में लिए जाते हैं और उन व्रतों को सप्तपदी कहा जाता है। आपको यह याद रखना चाहिए कि आप अपने वादों के कितने पक्के है जीवन में उतार चढाव आते है पर यहा टीका वही है जो भीतर से प्रतिबद्ध है और अपने रिश्ते के प्रति सच्ची भावनाओं को रखता। 

हो सकता है, कभी ऐसा समय आता है कि पति पत्नी में से कोई एक गलत राह पर चला जाए और यह बिल्कुल आम बात है। क्योंकि इंसान गलती का पुतला है। रिश्ता निभाने के लिए आपके भीतर धैर्य होना चाहिए और यह सोचने की काबिलियत की आपके पार्टनर ने जो किया वह महज एक गलती है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

जब आप लगातार किसी का साथ नहीं छोड़ते तो आप जीत जाते हैं। यह बात पति पत्नी दोनों पर ही लागू होती है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

आप बात बात पर एक दूसरे का गला पकड़ेंगे तो रिश्ता बंधन लगने लगता है और फिर इंसान किसी बंधन में रहने वाला प्राणी नहीं है सबकी तरह इंसान के प्राकृतिक स्वभाव में आजादी शामिल हैं। 

इस समय में आप दोनों को साथ चलना होगा ऐसी कोई नौबत ही नहीं आने दी जाए कि शक की कोई गुंजाइश हो दोनों पति पत्नियों को एक दूसरे के सामने खुली किताब की तरह होना चाहिए। जरुरी है कि आप एक दूसरे के साथी बने, सहारा बने और आगे बड़े, यह जीवन आपको खुशियां देगा।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :अपने बिछड़े प्यार को पाने के उपाय | अपने EX LOVER का दिल जीते | Get Your Ex Back

अपने लाइफ पार्टनर को याद दिलाते रहे की आप उनकी सराहना करते है ।

शादी के कईयों सालो के बाद आप जब उन्हें दरवाजे पर खड़े होकर चुंबन करते है तो आपके भीतर एक जज्बा नजर आना चाहिए। अपने साथी की सराहना एक सबसे गौर करने वाला पहलू हैं। ऐसे कईयों अध्ययनों में पता चलता है, कि अपने साथी की सराहना करना रिश्ते को एक लंबी उम्र देता है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

बेशक आप शादी के कई वर्ष बाद भी पूरी तरह सेक्स में दिलचस्पी ले रहे हो पर एक रिश्ते की लंबी उम्र के लिए सिर्फ शारीरिक संबंध ही काफी नहीं है। आपको उनकी मानसिकता का ख्याल रखना चाहिए। इन सब के बाद भी आपका रिश्ता खतरे में होता है – आखिर क्यों? 

अमेरिकी महिलाओं और पर पुरुषों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि शादी में धोखा देने वाले करीब करीब आधे से अधिक पुरुषों की राय थी कि उन्होंने ऐसा – सेक्स ना होने की वजह से नहीं बल्कि भावनात्मक असंतोष के कारण किया।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

भावनाओं को समझना और उन्हें बढ़ावा एक यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप हमेशा अपने पति या पत्नी को बताते रहे कि वह एक एक अच्छे इंसान होने के साथ साथ एक अच्छे साथी भी है, भले स्थिति जो भी हो एक दूसरे की सराहना करने से संतोष बढ़ता है और रिश्तों को निभाने के लिए संतोष सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। 

यह भी पढ़े :रात को हल्दी वाला दूध पीने के फायदे | BENEFITS OF TURMERIC MILK | 2021

कुछ माँग करने के बजाय हमेशा एक दूसरे के लिए तैयार रहे । 

कभी खुद के शरीर पर गौर करियेगा तो पाएंगे कि आपको ईश्वर ने दो आँखे दी है, दो कान, दो पैर और दो हाथ क्या कभी आप इनके साथ दो व्यवहार करते हैं? जैसे कि सिर्फ एक आँख से सो लिया और एक आँख जागती रहे? या ऐसा किया हो कि एक पैर से चलने दिया खुद को और दूसरे को आराम करने के लिए रखा है? अजीब! है ना.. 

आपको भी यह समझने की जरूरत है कि अब वह व्यक्ति आपका एक हिस्सा है जैसे आपके बाकी शरीर के हिस्से। तो हमेशा यह सुनिश्चित रखे कि आप अगर अपनी ख्वाहिशों को पूरा करते है तो अपने साथी की जरूरतों का भी ख्याल रखें। आपके जीवनसाथी की इच्छाओं को अपना बना और मिलकर उन्हें पूरा करो।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

समस्याओं का सामना तब होता है जब इच्छाओं के चलते संघर्ष चालू होता है। और आपको यह समझना जरूरी है कि – आपको अपने साथी की खुशी में अपनी खुशी जाहिर करनी चाहिए।  आपको  तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो? इसके बजाय आपको कहना चाहिए कि में यहां तुम्हारे लिए हू, मैं सिर्फ तुम्हारा /तुम्हारी हूँ,  तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी है इत्यादि । (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :भारत की 15 सबसे सुंदर महिला पत्रकार | TOP 15 HOT INDIAN JOURNALIST

छोटी से छोटी बातों का शुक्रिया करना ना भूले। 

वो आपके लिए बिस्तर पर चाय लाए हैं और अब  यह जरुरी है कि आप उनके सम्मान में उनका शुक्रिया करे आपको यह सोचना चाहिए कि आपकी आदतों और चाहतों का ख्याल रखने वाला व्यक्ति भी चाहता है कि उसे उसका सम्मान मिले भले ही वह यह बात आपसे कहते। पर हर इंसान को शुक्रिया पसंद होता है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

चीजों को और अधिक बेहतर करने के लिए आप नोटिस करे कि पूरे एक दिन में उन्होंने आपके लिए कितने ऐसे काम किए  जो आपके लिए सकारात्मक थे और जिनके लिए आपको उन्हें शुक्रिया अदा करना चाहिए। उम्मीद है कि आपका पार्टनर इन बातों को ध्यान में लाएगा और फिर आपके लिए कुछ बेहतर सोचेगा।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

तुलना करना छोड़ दे की ऐसा आज मैंने किया अब उसको करना चाहिए क्योंकि उसकी बारी है। या पिछली बार सेक्स की पहल मैंने की थी अब उसकी बारी है ये सारी बातें बेकार है। 

शादी एक ऐसा रिश्ता है जहां जाने कितने ही उतार चढ़ाव आएंगे पर आपको हमेशा खुद की तरफ से पकड़ मजबूत रखना है यह नहीं सोचना कि उसने हाथ पकड़े हुए होंगे। 

यह भी पढ़े :2021 में पुरुषों की सबसे आकर्षक हेयर स्टाइल | ल़डकियों को आकर्षित करती है, ये हेयर स्टाइल

जरूरत से ज्यादा अधिकारपूर्ण ना बने। 

शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के टिप्स

शादी शुदा जिंदगी में एक दूसरे के निजी अधिकारों को समझे इतने अधिक अधिकारपूर्ण ना बने की आप अपने साथी के निजी अधिकारों का हनन करने लगे। 

तुमने बिस्तर पर ये चादर क्यों बिछाई वो क्यों नहीं? तुम इतना ज्यादा टीवी क्यों देखती हो? इत्यादि आपकी सलाह सलाह लगे अधिकार जताना ना लगे यह ध्यान रखें।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यदि आप किसी को बहुत ज्यादा नियंत्रण में लाने की कोशिश करेंगे तो वह भाग जाएगा। किसी इंसान को अपने पास रखना या पूरी तरह नियंत्रित रखना यह विचार पूर्णतः मूर्खतापूर्ण है ।

क्योंकि जिस इंसान को जिंदगी आपके साथ बिताना है वह कब तक आपके इस तरह के व्यवहार को सहेगा। यदि सच में उसको आपके पास रहना होगा तो वह आपके नियंत्रण में ना रहते हुए भी हमेशा आपके साथ ही रहेगा।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :भारत की सबसे अजीबो-गरीब चीजें जो सिर्फ भारत में ही हो सकती है। Top 20

शर्मिंदा होने पर भी, ईमानदारी से रहे। 

आपसे कुछ ऐसा काम हुआ जो आप अपने साथी को नहीं बता सकते तो यह विचार आपके रिश्ते को और गर्त तक ले जाएगा। ईमानदारी ही की नींव होती है। 

आपका बिजनेस घाटे में जा रहा है और आप यह बात अपने साथी से शेयर नहीं करते, या आपने पिछली छुट्टियों के लिए जो कर्ज लिया था वह आज तक नहीं चुका पाए हैं। 

इस तरह की बहुत सारी बातें होती है जो आपको लगता है कि यह आपको शर्मसार करेगी पर सत्य यह है कि आपको यह बातें पूरी ईमानदारी से अपने लाइफ पार्टनर को बताना चाहिए।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

हालांकि बेवफाई तो सिर्फ बिस्तर पर ही हो सकती है यदि ऐसा कुछ हुआ भी है तो आपको सब बता देना चाहिए और सारी बातों को फिर से सुलझा कर आगे फैसला करना चाहिए। वैसे तो शादी के बाद इस तरह की बेवफ़ाई आपके चरित्र को प्रदर्शित करता है कि आप कितने नीच किस्म के इंसान है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :10 गरीबी के लक्षण और आदतें जो बताते है, कि व्यक्ति की परवरिश गरीबी से हुयी है।

खुद को खुश करने के लिए दूसरे पर बोझ न डालें। 

कई बार ऐसा होता है कि पति या पत्नी किसी बात के लिए खुद को खुश महसूस नहीं करते। अब वह अपना 5 किलो का मुंह लटका लेते है कि अब कोई उन्हें मनाए। हर चीज की एक लिमिट होती है आप बार बार इस तरह का व्यवहार करेंगे तो व्यक्ति थक जाएगा और आपके रिश्ते में दूरियां आने लगेगी।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

बेशक आप शादी को खुशहाल बनाने के लिए एक दूसरे के लिए कुछ भी करे पर ध्यान रखें कि हर चीज की एक हद होती है नाराजगी की भी और प्यार की भी। 

 ऐसी स्थिति में क्या करे? 

नाराजगी जाहिर की जाए यह एक जरुरी तथ्य है परंतु यह इतनी अधिक ना हो कि आपका पार्टनर अपनी सारी ऊर्जा को इसी में खर्च करे दे की वह आपको मनाता रहे। बार बार नाराज होना एक लंबे और खुशहाल शादी शुदा जीवन बिताने के लिए सही नहीं है। 

आपको अपने दुखों और परिस्थितियों से खुद निपटना होगा। अत्यधिक जरूरत महसूस होने पर ही इस तरह का दिखावा करे कि आप नाराज है। ऐसे में आपका पार्टनर आपका पूरा साथ दे पाएगा और वह आपको चिन्हित भी करेगा।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

किसी दूसरे इंसान द्वारा खुश होने की आवश्यकता आपकी स्थूलता को स्पष्ट करती है। 

यह भी पढ़े :कब्ज ठीक करने के 13 घरेलू उपचार | Natural Constipation Home Remedies

अपने शब्दों को देखे और सोच समझ पर बोले। 

“ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय, 

औरों को शीतल करे और आपहुं शीतल होए” ।।

  • संत कबीर 

आपकी बोली भाषा शब्दों का चुनाव किसी भी मामूली रिश्ते के लिए बहुत मायने रखता है ये तो फिर भी दुनिया का सबसे बड़ा रिश्ता है। शादी करना सहज है पर शादी शुदा जीवन को खुशहाली से व्यतीत करना इतना सरल नहीं है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

आपके स्वभाव में सरलता होनी चाहिए, आपके जब कोई बात अपने पार्टनर से करते है फिर चाहे बात किसी भी तरह की हो गुस्से की या प्यार की आपको अपने शब्दों का चुनाव उचित ढंग से करना है। कहीं कुछ ऐसा ना बोल दे जो व्यक्ति की आत्मा को ठेस पहुंचाने लगे। 

ऐसी बहुत सारी बातें है जैसे 

  • क्या आपको नहीं लगता कि नया पड़ोसी आकर्षक है? 
  • तुम जानते हो यह हमेशा से ही तुम्हारी समस्या रही है। 

इस तरह की बाते कोई भी इंसान खासकर अपने जीवन साथी से नहीं सुनना चाहेगा। उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि आपको शब्दों का चुनाव किस तरह का रखना है। 

इस तरह की कोई बात आये तो आपको एक मिनट रुक कर बात को बदल देना चाहिए।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

कोई गलती होती है तो अक्सर लोगों का कहना होता है चलो बात करके सुलझा लेते हैं अरे! आप क्या ही सुलझा लेंगे उसमें गलती होनी थी हो चुकी अब आप उसकी गलती का मंथन करके सामने वाले व्यक्ति को निर्लज्जता महसूस कराना चाहते हैं। कोई बात नहीं करनी चाहिए गलती हो गयी बस बात खत्म करके आगे बढ़ो।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

आप खुद से सोचें- जब आप कोई गलती करते है फिर आपसे कोई उसका पूरा ब्यौरा मांगे या justification माँगे तो आपको कैसा महसूस होगा? 

किसी भी इंसान को दोषी महसूस ना कराए यह आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकता है। 

यदि आपकी पत्नी या पति परेशान हैं तो उससे यह सवाल करना बिलकुल ही गलत है कि आप क्यों परेशान हैं? वह अपने आप नॉर्मल हो जाए उस समय आप पूछ सकते हैं परंतु जब आप उसी समय यह सब करते है तो विवाद की जड़ लग जाती है।  (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :सर्दी जुकाम ठीक करने के घरेलू उपाय | सर्दी जुकाम के आयुर्वेदिक,और मेडिकल उपचार

एक दूसरे के रिश्तों और दोस्तों को शामिल करें। 

जाहिर कोई भी बेटा या बेटी अपने माँ बाप से बेहद प्यार करते हैं परंतु जब आपकी शादी हो जाती है तो आपको यह समझना चाहिए कि आपकी पत्नी या पति के माँ बाप है आप उन्हें पूरा प्यार दे।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

बेशक वह आपकी साँस है और उनका स्वभाव भी थोड़ा कठोर है, पर एक बेहतर शादी शुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए आपको उन्हें ठीक से deal करना होगा। 

एक दूसरे के दोस्तों को रिश्तेदारों को समय दे जब आप अपने पति या पत्नी के खास मेहमानों में अपनत्व की भावना दिखाते है तो आपका पार्टनर उस समय आप पर गर्व महसूस कर रहा होता है।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

एक शादी शुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने में यह नुस्खा बेहद काम करता है ।

यह भी पढ़े :आम खाने के फायदे | विज्ञान के आधार पर TOP 10 BENEFITS OF EATING MANGO

साथ रहने के साथ साथ अपने मूल लक्ष्यों को भी एक बनाए। 

साथ रहना जरूरी और आवश्यक है परंतु सिर्फ इससे जी काम नहीं चलने वाला। आप दोनों अलग अलग काम करते है और शाम को मिलते हैं तो आपको धारणाएं अलग अलग हो जाती है।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

इस समस्या को सुलझाने के लिए आपको यह सोचना चाहिए कि आपका कोई ऐसा लक्ष्य हो जिसमें आप दोनों को खुशी हो और आप दोनों ही उसकी तरफ बढ़ना चाहते हो। जब आपके लक्ष्य एक होते है तो आपके धारणाएं भी एक हो जाती है और जैसा कि नियम है

” दो समांतर लकीरें अंत तक साथ जाती है।” 

कभी अपने पार्टनर के लिए 

महिलाओं के लिए एक सलाह। 

किसी पुरुष के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपने घर पर :

  • तारीफ
  • प्रेम-स्नेह
  • सम्मान 
  • शांति 

महसूस करना चाहता है। अब आपका काम यह है कि – आपको ऊपर बताई चारों बातों को बढ़ाने का प्रयास करना है, हमेशा हर समय। आपका एक सकारात्मक रवैया आपके पार्टनर पर आपकी एक गहरी छाप छोड़ेगा बल्कि आपके पति आपकी बातों पर विश्वास, विचार, व्यवहार सारी बातों में सुधार ले आयेगे।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

कुछ बाते ऐसी है जो आपको ध्यान में रखते हुए करनी करनी चाहिए जैसे कि :

  • पूरी दुनिया आपके पति को कह सकती है कि वह पागल है या उसके पास दिमाग नहीं है पर आपको हमेशा उसकी सराहना करनी चाहिए बल्कि यह कहना चाहिए कि इस घर में आप ही सबसे ज्यादा बुद्धिमान है।
  •  एक सकारात्मक सलाह के तौर पर कहना चाहिए कि आप पूरे ब्रह्मांड के सबसे होशियार व्यक्ति है बस आप ठीक तरह से अपने अपनी बुद्धि को उपयोग में नहीं लेते। 
  • आपको हमेशा उसका साथी बनकर उसका साथ देना चाहिए। और तारीफ करते रहना चाहिए।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 
  • उन्हें बताएं कि उनके पास बहुत अधिक क्षमता है और उन्हें बस उसका उचित इस्तेमाल करना है। 

पुरुषों के लिए एक उचित सलाह – 

एक महिला को चाहिए कि:

  • उसकी बातों का ध्यान रखा जाए 
  • उसको धैर्य पूर्वक सुना जाए
  • उसका सम्मान किया जाए, 
  • उसके प्रति सहानुभूति दर्ज करायी जाए
  • उसकी तारीफ की जाए 

आपको हमेशा ऐसी बातों का ध्यान रखना की ऊपर लिखी गई किसी भी बात में कभी कोई कमी ना आए। इस तरह से आप हमेशा अपनी पत्नी के लिए एक हीरो बने रहेंगे।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

यह भी पढ़े :ठंडे पानी से नहाने के फायदे | BENEFITS OF COLD WATER BATHING | 2021

एक सलाह इस पवित्र रिश्ते के लिए –

शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स

जैसे सूर्य और चंद्रमा मौजूद है भले ही दिन में चंद्रमा नहीं दिखता आपको पर वह होता तो है या सूरज रात को नहीं दिखता पर फिर भी वह है तो.. 

प्यार भी इसी तरह होता है पर यह आपको हमेशा दिख नहीं सकता। हालांकि यह हमेशा होता है। प्यार में किसी सबूत की आवश्यकता नहीं होती।

आपको भरोसा होना चाहिए कि बेशक आपको प्यार दिख नहीं रहा पर फिर भी वह आप दोनों के बीच है और आपका यही भरोसा आपके शादी शुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने की कुंजी है।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

उम्मीद है कि आपको हमारी सलाह से आपके शादी शुदा जीवन को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। यदि मन में कोई शंका या सवाल है तो हमे मैसेज या नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें।   (शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाने के 15 टिप्स) 

धन्यवाद।। 

यह भी पढ़े :मोटापा घटाने के उपाय | वजन कम करने से संबंधित पूर्ण जानकारी | VAJAN GHATANE KE UPAY | 2021

By Nihal chauhan

मैं Nihal Chauhan एक ऐसी सोच का संरक्षण कर रहा हू, जिसमें मेरे देश का विकास है। में इस हिंदुस्तान की संतान हू और मेरा कर्तव्य है कि में मेरे देश में रहने वाले सभी हिंदुस्तानियों को जागरूक करू और हिंदी भाषा को मजबूत करू। आपके सहयोग की मुझे और हिंदुस्तान को जरुरत है कृपया हमसे जुड़ कर हमे शेयर करके और प्रचार करके देश का और हिंदी भाषा का सहयोग करे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x