Shehzada Movie Review in Hindi by Shyam Raja
Shehzada Movie Release Date
पहले यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी लेकिन 16 जुलाई 2022 को इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया ।अब यह फिल्म आगामी वर्ष 2023 को 10 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
फिल्म के बारे में – Shehzada review in hindi
फिल्म ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमूलो’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं। अला वैकुंठपुरमूलो’ में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ,पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। इस फिल्म को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया है । अरविंद जो कि हिंदी रीमेक फिल्म शहजादा के भी को-प्रोड्यूसर हैं।
अल्लू अर्जुन vs कार्तिक आर्यन ( क्या कहते है लोग?)
शहजादा फिल्म का टीजर रिलीज होने बाद लोग कार्तिक आर्यन को काफी ट्रोल कर रहे है । लोगों का कहना है कि कार्तिक आर्यन ने इस बार गलत स्क्रिप्ट चुन ली हैं। अल्लू अर्जुन के एक्शन और स्वैग की बराबरी बॉलीवुड में कोई नहीं कर सकता है । लोगो का कहना है की इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ही अच्छा लगता है उसकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता ।
शहजादा फिल्म की कहानी (Shehzada Movie Review In Hindi )
फिल्म की कहानी शुरू होती है कार्तिक आर्यन (बंटू) के जन्म से जिसका जन्म बहुत ही अमीर परिवार में होता हैं। लेकिन hospital में डिलेवरी के दौरान किसी दूसरे बच्चे के साथ बदल दिया जाता है। जब बंटू बड़ा होता हैं तब उसे पता चलता है की वो उस अमीर खानदान का इकलौता बारिश हैं। इसके बाद फिल्म में विलेन के किरदार में सनी हिंदुजा की एंट्री होती है। फिल्म में villain का किरदार अला वैकुंठपुरमूलो’ तुलना में हल्का नजर आ रहा है, हालांकि फिल्म में dialogue काफी धांसू नजर आ रहे है। कॉमेडी के नाम पर राजपाल यादव हसी का तड़का देते हुए पर्दे पर नजर आयेगे। (Shehzada Movie Review In Hindi )
फिल्म देखे या ना देखे?
जैसा की आप सब जानते हैं की बॉलीवुड वाले साउथ की बहुत सी मूवी का रीमेक बनाते हैं। लेकिन बहुत सी मूवी रीमेक के बाद भी हम लोगो को बहुत शानदार लगी है। जैसे की भुलभुलैया, हीरोपंती, जय हो, जैसी बहुत सी मूवी साउथ फ़िल्मों का रीमेक होने के बावजूद भी सुपर डुपर हिट गई हैं। (Shehzada Movie Review In Hindi )
याद कीजिए जब कार्तिक आर्यन ने भुल – भुलैया 2 की थी, तब हमे लगता था कार्तिक कभी भी अक्षय को beat नहीं कर पाएंगे। लेकिन कार्तिक आर्यन ने हम सब को गलत साबित कर दिया। उन्होंने भुल – भुलैया 2 में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म को सुपर duper हिट किया। लेकिन अब हमे देखना ये है की इस बार कौन गलत साबित होगा? हम या हमारे कार्तिक भईया क्युकी अबकी बार बिना कोई मेहनत करते हुए बॉलीवुड बालों ने copy , paste मार दिया हैं ।