Duniya ke Sabse Ameer Actor दोस्तों आज दुनिया में सबसे अमीर ऐक्टरो की सूची में सिर्फ वही ऐक्टर शामिल है जिन्होंने, ऐक्टिंग के अतरिक्त और भी कई सारे काम और बिजनेस शरू किए हैं। लेकिन उनकी इस असीम सम्पति में सबसे ज्यादा श्रेय उनकी ऐक्टिंग द्वारा कमाई गयी गाढ़ी कमाई का है। हो सकता है आप इस सूची को पढ़कर हैरान जो जाए लेकिन यह आंकड़े गूगल द्वारा निर्धारित है। हालांकि इसमे कुछ फ़ेर बदल जरुर हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं –
दुनिया के 10 सबसे अमीर ऐक्टर –
जैमी गर्ट्ज़ – Jami Gertz
नेट बर्थ – 3 बिलियन डॉलर
दुनिया की सबसे मशहूर और महँगी ऐक्ट्रिस में से एक जैमी गर्ट्ज़ एक अमेरिकी अभिनेत्री और निवेशक हैं। jami को क्रॉसरोड्स, ट्विस्टर, लेस थान जीरो, द लॉस्ट बॉयज़ और क्विकसिल्वर जैसी फिल्मों में उनकी शुरुआती भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
हालाँकि वह उतनी सफल ऐक्ट्रिस नहीं बन सकीं जितनी कि इस सूची में कई अन्य अभिनेताओं के पास है। Jami अपने पति टोनी रेसलर के साथ NBA टीम अटलांटा हॉक्स की एक अंश-मालिक हैं। यही कारण है कि उनकी नेटवर्थ सबसे ज्यादा है। ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
2021 तक, जैमी गर्ट्ज़ की कुल संपत्ति 3 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
1. टायलर पेरी :- Tyler Perry
नेट वर्थ :- $1 बिलियन डॉलर
जन्म :- 13 सितंबर 1969
परिचय :- टायलर पेरी एक एफ्रो-अमेरिकी अभिनेता है , ये खुद भी एक लेखक,एक निर्माता और एक निर्देशक भी हे। अमेरिका मे उनकी बनाई गई टीवी सीरीज और मूवी बहुत पसंद की जाती है जिसकी वजह से टायलर पेरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं, उनकी संस्था ” the perry foundation ” को 2020 का गवर्नर पुरूस्कार दिया गया था । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर की सूचि में एक्टर की नेट वर्थ मिलियन डॉलर में दर्शायी गयी हे। 1 मिलियन डोलर का भारतीय मूल्य वर्त्तमान समय में 7,26,89,250 होता हे इस वजह से ये दुनिया के सबसे बड़े अमीर ऐक्टर मे पहले नंबर पर है ।
2. जेरी सीनफील्ड – Jerry Seinfeld
नेट वर्थ :- $950 मिलियन डॉलर
जन्म :- 29 अप्रैल 1954
परिचय :- जेरी सीनफील्ड, ये अमेरिका मे एक महान कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं , ये एक अभिनेता, एक लेखक और एक निर्माता भी हे। उनको “सिटकॉम सीनफील्ड” शो केलिये जाना जाता हे और इनका एक शो late night with David letterman, the tonight show starring johnny Carson के लिए भी फेमस है । वह प्रति एपिसोड $ 1 मिलियन डॉलर की फ़ीस लेते हे जो कि एक बहुत बड़ी रकम है और ये दुनिया के सबसे अमीर ऐक्टर मे दूसरे नंबर पर है । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
3. शाहरुख खान – Shahrukh Khan
नेट वर्थ :- $690 मिलियन डॉलर
जन्म :- 2 नवम्बर 1965
परिचय :- शाहरुख खान इनको तो आप सभी लोग जानते ही होंगे इनको बॉलीवुड में ‘किंग खान’ नाम से भी जाना जाता हे। करीब 100 से अधिक फिल्मो में काम कर चुके है, शाहरुख़ खान 14 फिल्मफेयर अवार्ड जित चुके हे। वह और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 8 बार जीता है।
बताते हैं कि शाहरुख खान ने कभी हॉलीवुड फ़िल्मों में काम नहीं किया फिर भी उनको हॉलिवुड मे भी जाना जाता है और आप ये जानकर हैरान रह जायेगे की शाहरुख़ खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की सूचि में तीसरे नंबर पर है और भारत मे पहले नंबर पर है । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
4. टॉम क्रूज – Tom cruise
नेट वर्थ :- $600 मिलियन डॉलर
जन्म :- 3 जुलाई 1962
परिचय :- इस महानायक को आप जानते ही होंगे टॉम क्रूज हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल है और दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत नायक के सूची में भी आते हैं । इनको हॉलिवुड की एक्शन फ़िल्मों की वजह से हम सभी लोग जानते हैं जैसे ‘मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़’, ‘नाइट एंड डे’, ‘माइनॉरिटी रिपोर्ट’, ‘टॉप गन’ ‘रेन फॉरेस्ट’ और ‘वेनिला स्काई’ जैसी फिल्मों के लिए टॉम क्रूज को जाना जाता है और ये दुनिया के 10 सबसे अमीर ऐक्टर मे चार नंबर पर है । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
5. जॉर्ज क्लूनी – George Clooney
नेट वर्थ :- $500 मिलियन डॉलर
जन्म :- 6 मई 1961
परिचय :- जॉर्ज क्लूनी एक अमेरिकी अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हे। उन्हें ‘ओशन इलेवन’, ‘द डिसेंडेंट्स’,’थ्री किंग्स ’और ‘सिरियाना’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं, उनकी कमाई की वजह से ये दुनिया के 10 सबसे अमीर नायक मे पांच नंबर पर है । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
6. मेल गिब्सन – Mel Gibson
नेट वर्थ :- $425 मिलियन डॉलर
जन्म :- 3 जनवरी 1956
परिचय :-भले ही इनकी सकल इराक के भूतपूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ” जिन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी ” से मिलती है लेकिन ये अपनी ऐक्टिंग के हुनर के वजह से जाने जाते हैं , मेल गिब्सन एक अमेरिकी अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक है । वह अपनी ‘पेबैक’ ,’लीथल वेपन’ ,’वी वेर सोल्जर’, ‘द पेट्रीअट’ जैसी फिल्मो में एक्शन हीरो वाली भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, और ये दुनिया के 10 सबसे अमीर नायक मे 6 नंबर पर है ।
7. एडम सैंडलर – Adam Sandler
नेट वर्थ :- $420 मिलियन डॉलर
जन्म :- 9 सितंबर 1966
परिचय :- एडम सैंडलर एक अमेरिकी अभिनेता, हास्य अभिनेता और फिल्म निर्माता हे। एडम उन फिल्मो का हिस्सा रहे हे जीनोने बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है जैसे कि ” big daddy”, ” you don’t mess with zohan”, ” the longest yard” जैसी फ़िल्मों में काम किया है और बहुत अच्छी भूमिका निभायी है जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया इनकी इतनी कमाई की वजह से ये दुनिया के 10 सबसे अमीर नायक मे सातवे नंबर पर है । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
8. अमिताभ बच्चन – Amitabh Bachchan
नेट वर्थ :- $400 मिलियन डॉलर
जन्म :- 11 अक्टूबर 1942
परिचय :- 70 के दशक के सुपरस्टार जिन्हें बॉलीवुड में “बिग बी” के नाम से जाना जाता है। अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर में सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया हे। उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता है, जो ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी फिल्मो केलिए जाने जाते हे और ये दुनिया के 10 सबसे अमीर नायक में 8 नंबर पर है । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
9. जैक निकोलसन – Jack Nicholson
नेट वर्थ :- $400 मिलियन डॉलर
जन्म :- 22 अप्रैल 1937
परिचय :- जैक निकोलसन एक अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता है। उन्होंने सहायक भूमिका, कॉमेडी, रोमांस, डार्क कॉमिक और यहां तक कि खलनायक जैसी भूमिकाओं को अपने करियर में निभाया है उन्होंने किरदार को इतनी बख़ूबी निभाया की लोगों ने इन्हें बहुत पसंद भी किया और इनकी फीस भी लीड ऐक्टर से भी ज्यादा हो गयी ।
उन्हें ‘वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट’, ‘चाइनाटाउन’, ‘द शिनिंग’, ‘बैटमैन’ और ‘ए फ्यू गुड मेन’ जैसी फिल्मो में भूमिका कीं है उनकी इस भूमिका की वज़ह से उन्हें तीन ऑस्कर अवार्ड भी मिले है और ये दुनिया के 10 सबसे अमीर नायक मे 9 नंबर पर है । ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
10. बिल कॉस्बी – Bill Cosby
नेट वर्थ :- $400 मिलियन डॉलर
जन्म :- 12 जुलाई 1937
परिचय :- बिल कॉस्बी एक अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन, अभिनेता और लेखक भी हैं।बैसे तो इन्होंने बहुत सारे टीवी शोज और फ़िल्मों में काम किया है लेकिन उनके कुछ फेमस शोज की वजह से उन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया जैसे कि ‘spy’ , ‘spy returns’ , “द कॉस्बी शो” or ‘meteor man’के लिए पहचाने जाते है और ये दुनिया के 10 सबसे अमीर नायक मे 10 नंबर पर है
11. Sylvester Stallone
नेट वर्थ :-$400 मिलियन डॉलर
जन्म :-6 जुलाई 1946
परिचय : ये एक ऐक्टर होने के साथ साथ एक निर्देशक और पटकथा लेखक भी है | इन्होंने हॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड मे भी नज़र आए है, हॉलीवुड मे इनकी शुरुआत ” rocky” और’ ‘rambo’ ‘ जैसी फ़िल्मों से की जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया फ़िल्म’ रॉकी मे उन्होने एक मुक्केबाज का रोल किया था जो अपने प्यार के लिए लड़कर जीत हासिल कर्ता है |और फिल्म ‘rambo’ मे उन्होने ने एक बहादुर जांबाज सिपाही का रोल किया था और बॉलीवुड मे अक्षय कुमार की फिल्म कमबख्त इश्क मूवी मे नज़र आ चुके है | ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
12-जॉनी डेप-Johnny Depp
नेट वर्थ :-$400 मिलियन डॉलर
जन्म :-9 जून 1963
परिचय :-जॉनी डेप एक अमेरिकी ऐक्टर है जो कि अपने अभिनय के वजह से फेमस है, ये दुनिया के अमीर ऐक्टर के साथ साथ दुनिया के खूबसूरत ऐक्टर मे भी आते हैं | इन्होंने ‘pirates of carribean’ सीरीज मे ” एक समुद्री डाकू कैप्टन जैक स्पारो का रोल किया था, उन्हें 2012 मे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में highest paid actor ” sabse ज्यादा फीस लेने वाले ऐक्टर मे नाम लिखा गया| ( Duniya ke Sabse Ameer Actor )
दुनिया के 30 सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची :
- जामी गर्ट्ज़
- शाहरुख खान
- टॉम क्रूज
- जॉर्ज क्लूनी
- रॉबर्ट दे नीरो
- मेल गिब्सन
- एडम सैंडलर
- अमिताभ बच्चन
- जैक निकोल्सन
- सिल्वेस्टर स्टेलॉन
- अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
- टौम हैंक्स
- जैकी चैन
- ब्रॉक पियर्स
- जेनिफर लोपेज
- क्लिंट ईस्टवुड
- कियानो रीव्स
- माइकल डगलस
- विल स्मिथ
- विक्टोरिया प्रिंसिपल
- मार्क वहलबर्ग
- रॉबर्ट डाउनी जूनियर।
- ब्रैड पिट
- एडवर्ड नॉर्टन
- हैरिसन फोर्ड
- जेनिफर एनिस्टन
- डेनज़ेल वॉशिंगटन
- लियोनार्डो डिकैप्रियो
- ब्रूस विलिस
- जेसिका बीएल
ALSO READ :
–दुनिया के 9 सबसे बड़े मोती | Duniya ke Sabse Bade Moti | Largest Pearls Ever Found
–दुनिया की 10 सबसे लंबे पैरों वाली महिलाएं | Duniya Ki Sabse Lambe Pair wali mahilaye (LONGEST Legs )
–दुनिया के 10 सबसे अमीर रैपर | Duniya ke Sabse Ameer Rapper | TOP 10 RICHEST RAPPERS
–दुनिया की 11 सबसे खतरनाक कमांडो फोर्स (स्पेशल फोर्स) | MOST DANGEROUS COMMANDO FORCE
–दुनिया के 7 सबसे पुराने (रेस्तरां) रेस्टोरेंट्स | DUNIYA KE SABSE PURANE RESTAURANTS
–दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | Top 10 Economies by GDP 2021