दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारे में जिनसे आप (कम पैसों में ज्यादा मुनाफे वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते है कि भारत की जनसंख्या 130 करोड़ है और यह इस बात का सबूत है कि आप चाहें तो आपके पास बिज़नेस करने के कई आइडिया हो सकते हैं। हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज जिन्हें जानकर आप 100% ज्यादा मुनाफ़ा कमाने में सक्षम होंगे। 

दोस्तों भारत में सरकारी नौकरी की बेहद मारा मारी है और देश के सभी युवा तो सरकारी नौकरी नहीं पा सकते और इसीलिए बिज़नेस एक अच्छा विकल्प है ऐसे युवाओं के लिए। 

जब बात बिज़नेस की आती है तो आपके दिमाग में पैसों का विचार जरुर आता होगा और आप अपना मन मार कर रह जाते हैं कि आख़िर बिना पैसों के या कम पैसों में अच्छा मुनाफ़ा या ज्यादा पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? 

आपकी यही दुविधा को दूर करने के लिए हमने यह लेख खास आपके लिए लिखा है। 

कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़ा कमाने वाले बिज़नेस :

  • स्ट्रीट साइड फूड स्टॉल 
  • टिशू पेपर निर्माता 
  • मोबाइल शॉप 
  • पेपर बैग
  • कॉफी और टी स्टाल 
  • बुक स्टॉल 
  • ट्यूशन 
  • हाथ से बने प्रोडक्ट को बेचना 
  • फूड डिलीवरी 
  • कस्टम टी शर्ट विक्रेता 
  • जॉब फॉर्म और फोटो कॉपी 
  • अगरबत्ती उत्पादन 
  • टिफिन सेंटर
  • फोटोग्राफर 
  • टिशू पेपर निर्माता 

1)स्ट्रीट साइड फूड स्टॉल :

KAM PAISO MEIN JAYDA MUNAFEIN WALE 15 BUSINESS
कम पैसों में ज्यादा मुनाफे वाले 15 बिज़नेस

अगर आप खाने के शौकीन है और स्वाद के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो यह विकल्प आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। हम सभी जानते है कि इंसान सब कुछ बंद कर सकता है पर खाना पीना कभी बंद नहीं करेगा। और खासकर वह लोग जो खाने के शौकीन है वह तो हमेशा स्ट्रीट फूड के दीवाने होते हैं। 30 से 40 हजार रुपये की लागत से आप यह बिज़नेस सुरू कर सकते है और इसमे 75% फायदा होता है। 

आप किसी भी बिज़नेस को करके इतना मुनाफ़ा आसानी से नहीं कमा सकते हैं। 

इसको करने के लिए आपको जरुरत है ढाबे की या दुकान की या फिर आपकी सुविधा अनुसार कोई भी जगह हो जहा पर आप खाने पीने की चीजें बेच सके आप किसी कालेज या स्कूल के पास भी इस काम की शुरुवात कर सकते हैं। 

2) मोबाइल शॉप और रिपेयरिंग : (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

दोस्तों यह बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको  रिपेयरिंग का काम सीखना होता है उसके बाद आप यह बिज़नेस कम लागत में कर सकते हैं। और अगर आपको मोबाइल 

रिपेयरिंग का काम नहीं भी आता है फिर भी आप एक दुकान किराये पर लेके वहां मोबाइल से जुड़े छोटे मोटे सामान और मेमोरी कार्ड भरना और मोबाइल को बेचना ये सब कर सकते हैं। 

अगर आपके पास खराब मोबाइल सुधारने के लिए आते हैं तो आप किसी और मोबाइल रिपेयरिंग शॉप से बात करके अपने कुछ पैसे बना सकते हैं। इसके साथ ही आप रिचार्ज, ऑनलाइन मनी transaction इत्यादि से भी पैसे कमा सकते हैं। 

यह बिज़नेस करने के लिए आपको 40 से 50 हजार रुपये खर्च करके बिज़नेस सुरू करना होगा। आधुनिकता के इस दौर में लगभग हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल कर्ता है और इस आधार पर आपका यह बिज़नेस भी सफल होगा अगर आपने सही जगह का चुनाव किया। इस धंधे में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है इसलिए आपको बिज़नेस सुरु करने से पहले जगह का चुनाव बहुत सोच समझकर करना होगा। 

3) पेपर बैग और पेपर प्रॉडक्ट :

पेपर बैग और पेपर प्रॉडक्ट
पेपर बैग और पेपर प्रॉडक्ट

दोस्तों भारत सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दे रही है और इसी के चलते सरकार ने प्लास्टिक बैग पर रोक लगा दी गई है। 

इसी लिए अब कागज के बैग का बिज़नेस काफी जोरों से चल रहा है। 

कम लागत का यह बिज़नेस आप मशीन लेके या हाथ से तैयार करके भी मार्केट में सप्लायर्स को दे सकते हैं। बैग के अलावा काग़ज़ के बने और भी कई चीजों का व्यापार आप आसानी से कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफ़ा वाले बिज़नेस कर सकते हैं।(कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

 पेपर बैग बनाने का बिज़नेस आने वाले समय में काफी अधिक ऊँचाइयाँ पकड़ेगा अगर आप थोड़ी लागत से यह काम सुरू कर सकते हैं तो यह बहुत ही बेहतर उपाय है। 

बढ़ते हुए प्रदूषण के दौर में युवाओं में पेपर बैग इस्तेमाल करने की होड़ है। और होनी भी चाहिए। 

4) कॉफी और टी स्टॉल :

भारत के अंदर चाय और कॉफी के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। आप भारत के किसी भी हिस्से में चले जाए आपको चाय और कॉफी के लिए लोगों की दीवानगी दिख ही जायेगी। और आपने भी अपने सहर में कई मशहूर चाय और कॉफी वालों के नाम सुने होंगे। दोस्तों यह बिज़नेस बहुत ही छोटे स्तर से सुरु होता है पर लोगों को पसंद आते ही यह बहुत जल्दी से बड़ा होता जाता है। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

ग्राहकों की कोई कमी नहीं होती चाय और कॉफी के साथ अपने अन्य उत्पादों को भी आसानी से बेच पाएंगे।महँगाई के इस दौर में लोगों को चाय ही सहूलियत देती है आप यह काम बहुत ही कम पैसों में चालू करके ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। 

कॉफी और चाय शॉप के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे नुकसान ना के बराबर है और आपको फायदा निश्चित रूप से होता है। कम पैसे से चालू होने वाला यह बिज़नेस आपको काफी ज्यादा प्रसिद्ध और अच्छा मुनाफ़ा कमा के दे सकता है। 

5) रोड साइड बुक स्टॉल :

रोड साइड बुक स्टॉल
रोड साइड बुक स्टॉल

किताबों का शौक रखने वाले कभी कम नहीं होंगे ज़माना कितना भी आधुनिक हो जाए पर किताबों को पढ़ने का शौक आज भी कम नहीं हुआ है। 

किताबों का शौक रखने वाले किताबों के लिए खुद आपके पास तक पहुचते है बस आपको जरुरत है अपना कुछ पैसा लगाकर कुछ किताबें लाके बेचने का। आप यह काम कहीं भी सुरू कर सकते है जहा पर पड़ी लिखी आबादी ज्यादा हो ऐसे जगहों पर। यह बिज़नेस करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि किताबों का चुनाव बेहतर ढंग से किया गया हो। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

आप किताबों के शौकीन है तो यह बिज़नेस आपका ड्रीम जॉब बन सकता है। 

शुरुवात में आपको समस्या उठानी पढ़ सकती है पर एक बार आपका बिज़नेस सेट हो जाता है फिर आपके पास चुनिंदा ग्राहक आने लगते है और आपको एक चिंता मुक्त व्यापार मिल जाता है। 

किताबों के शौकीन लोग आपसे किताबों के साथ साथ अन्य stationary से जुड़ा समान खरीद सकते है। 

आप अपने किताबों के संग्रहालय में कुछ धार्मिक किताबों को भी रख सकते हैं जिनकी बिक्री भारत जैसे देश में काफी ज्यादा होती है। 

6)ट्यूशन (कोचिंग संस्थान) :

ट्यूशन (कोचिंग संस्थान)
ट्यूशन (कोचिंग संस्थान)

आपके हुनर को काफी महत्व देने वाला यह बिना निवेश का बिज़नेस आपके बहुत काम आ सकता है। इसकी सबसे पहली जरुरत है कि आपको पढ़ाई लिखाई के बारे में थोड़ा बहुत ग्यान होना चाहिए। और आप अपने आसपास के बच्चों को इकट्ठा करके यह काम सुरू कर सकते हैं। आपको बस शुरुवात करनी है और बाद में अपने आप आपके पास बच्चे आने लगेंगे। बिना पैसे लगाए आप इस बिज़नेस से काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। 

आपको छोटे बच्चों को पढ़ाना होगा आप अपनी पहली कमाई इससे करके आगे अपना बिज़नेस बदल सकते है। 

और अगर आप चाहें तो इसको और ज्यादा बड़ा कर सकते हैं। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्य के लिए आपको कोई पैसा नहीं लगाना है और आपको मुनाफ़ा होगा। 

अपने आसपास के बच्चों को पढ़ा कर आप इसकी शुरुवात कर सकते हैं। 

7) हाथ से बने उत्पाद (हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस) :

भारत के हर छोटे गाँव और कस्बों में हाथ से बने हुए कई उत्पाद बनाए जाते है। और लोगों द्वारा इनको खूब पसंद किया जाता है। बाजारों में आपको इनकी कीमत काफी अधिक मिलेगी पर अगर एसे उत्पादों को सीधा उत्पादक से खरीदते है तो आपको यह बहुत कम दामों में मिल सकते हैं। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

और जैसा कि आपको पता ही है बाजारों में इनकी कीमत काफी ज्यादा है। आपको करना यह है कि आपको कम दाम में समान को ख़रीदार सीधा बाजार में बड़े विक्रेताओं को बचना है। और आपको उसकी कीमत इतनी रखनी है कि उसमे आपका मुनाफा हो जाए। 

बेहद कम पूँजी के निवेश साथ आपको यह ज्यादा मुनाफ़ा कमाने वाला बिज़नेस रास आएगा। 

धीरे-धीरे आप अपने मार्केट को बड़ा भी कर सकते हैं। 

8) फूड डिलीवरी सर्विस :

फूड डिलीवरी सर्विस
फूड डिलीवरी सर्विस

दोस्तों यह काम सुरू करने के लिए आपको पहले काफी प्रचार करना होगा कि आप ऐसी सर्विस लोगों को प्रोवाइड करते है जिसमें खाना सीधा लोगों के घर तक पहुँचाया जाता है। 

एक बार आपका सेट अप हो जाता है उसके बाद आपके पास ऑर्डर आने लगते है और आपका बिज़नेस चलने लगता है। आपका खाना कैसा है इस पर निर्भर करेगा कि आपका यह बिज़नेस आगे कैसा चलेगा। 

आज के इस व्यस्त जीवन में लोग चाहते है उनको घर पर ही खाना मिल जाए वो खुद बाहर जाना पसंद नहीं करते। ऐसे में संभव है कि आपका यह लो इन वेस्ट मेंट बिज़नेस काफी कारगर सिद्ध होगा। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

आपको खाना तैयार रखना है और बाइक या साइकिल पर अपने एक दो लड़के जो सीधा खाने को तत्काल डिलीवरी करे। 

एक बार आप इस बिज़नेस को सेट कर लेते हैं फिर आपको उम्मीद से ज्यादा मुनाफ़ा होने लगेगा। शुरुआती दौर में आपको धैर्य से कार्य लेना होगा। 

9) कस्टम टी शर्ट विक्रेता :

कस्टम टी शर्ट विक्रेता
कस्टम टी शर्ट विक्रेता

युवाओं के बीच में कस्टम टी शर्ट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग चाहते है कि उनकी पसंद की डिज़ाइन या प्रिंट टी शर्ट के ऊपर हो जैसे कि उनकी तस्वीरें या नाम या कुछ भी जो वह चाहते हैं। इस तरह की टी शर्ट के ऑर्डर लेके आप काफी ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। 

भारत में आजकल यह बिज़नेस काफी चरम पर है। लोग अपनी कंपनी या दुकानों के लिए या किसी संस्था या ग्रुप या किसी आंदोलन के लिए अपने खुद के प्रिंट की टी शर्ट की मांग करते है ऐसे में आप टी शर्ट प्रिंट करने वाली कंपनी के बीच और ग्राहक के बीच एक बिचैलिया बनके काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। 

आपको बस पहले कुछ ऑर्डर इक्कठे करने है और बाद में थोड़ा प्रचार और आपका बिज़नेस चालू हो जाता है। 

10)फोटो कॉपी और ऑनलाइन जॉब के फॉर्म भरना :

आप किसी भी सरकारी कार्यालय के पास ऑनलाइन आवेदन और फोटो कॉपी करने की दुकान खोल सकते है। हांलाकि इसमे आपको शुरुवात में थोड़ा पैसा लगाना होगा पर फिर भी काफी कम पूँजी का यह बिज़नेस आपको काफी मुनाफ़ा कमाने में कारगर साबित होगा। 

आए दिन सरकारी नौकरी के फॉर्म, परीक्षा के फॉर्म, आधार कार्ड इत्यादि बनाकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

इसके अलावा आप उसी दुकान में किताबों को भी रख सकते हैं। नौकरी से जुड़ी किताबें रखे और फॉर्म भरने का कार्य साथ करे निश्चित रूप से आपको काफी फायदा होगा। 

आज के इस आधुनिक युग में अधिकतर कार्य ऑनलाइन ही होते हैं ऐसे में अगर आप पब्लिक के लिए गाँव के लोगों के लिए यह कार्य करेंगे तो काफी अच्छा-खासा मुनाफ़ा कमाने में सफल होंगे। 

11) अगरबत्ती और पूजा पाठ सामाग्री उत्पादन :

अगरबत्ती और पूजा पाठ सामाग्री उत्पादन
अगरबत्ती और पूजा पाठ सामाग्री उत्पादन

भारत में रहने वाले लोग धर्मों पर आस्था रखते हैं और सबसे ज्यादा धार्मिकता भारत देश के पायी जाती है। ऐसे में हर व्यक्ति पूजा पाठ करने की सामग्री जरुर लेता है। और यह बेहद मामूली लागत से बनने वाली सामग्री होती है। आप इनका उत्पादन करके सीधा थोक विक्रेताओं से संपर्क करे। यह बिज़नेस आपको काफी फायदा करबा सकता है। 

इसके साथ ही अगरबत्ती पूजा और खुशबु के लिए इस्तेमाल में ली जाती है। अगरबत्ती का उत्पादन कम लागत से हो सकता है और आप इस व्यापार में काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। अगर आप अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Also Read : Mutual funds के प्रकार | Types of Mutual funds

12) टिफिन सेंटर :

टिफिन सेंटर
टिफिन सेंटर

यह काम आप किसी शहर में आसानी से कर सकते हैं। गाँव और कस्बों से पढ़ने वाले छात्र छात्राएँ और ऑफिस में काम करने वाले तमाम लोग घर का बना हुआ खाना पसंद करते हैं। 

ऐसे में अगर आप एक टिफिन सेंटर खोल कर उसका प्रचार कर देते हैं तो हाथों हाथ आपके ऑर्डर महीने के और प्रतिदिन के अनुसार उपलब्ध होने लगेंगे। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

इसके आपको खाना बनाने वाले के साथ एक किचन की जरुरत पड़ेगी और आपका यह बिज़नेस आपको काफी ज्यादा मुनाफ़ा कमाने में असरदार सिद्ध होगा। 

13) फोटोग्राफर :

आज का दौर आधुनिक है और मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि सभी के पास होते है। ऐसे में कल्पना कर सकते है कि जो डाटा आप देख रहे है उसमे फोटो ना हो?  हाँ यह बेहद बेतुका है यही वज़ह है कि आज के समय में फोटोग्राफर और फोटो की डिमांड काफी ज्यादा है। 

अगर आप एक DSLR कैमरा खरीदने में समर्थ है तो यह कार्य आपके लिए काफी आसान होगा। 

बस आपको फोटो सॉफ्टवेयर की थोड़ी समझ होनी चाहिए। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

इसके साथ ही आज के समय में युवाओं के भीतर dslr से फोटो खिंचवाने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने आसपास के कई फोटो खीच कर कई ऑनलाइन साइट को बेच सकते है जिसके लिए आपको अच्छे पैसे मिलते है।

इसके साथ ही आप अगर इसमे अच्छी कला जागृत कर लेते है तो आप किसी कंपनी के लिए भी फोटोग्राफर का काम कर सकते हैं। 

14) टिशू पेपर निर्माता :

 टिशू पेपर निर्माता
टिशू पेपर निर्माता

टिशू पेपर का इस्तेमाल घर, होटल, ऑफिर सायद हर जगह ही होता है और भारत जैसे देश में लोग इस व्यवसाय के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं है। अगर आप टिशू पेपर का उद्योग शुरू करते है तो निश्चित तौर से यह बिज़नेस काफी ज्यादा फ़ायदेमंद साबित होगा। 

इसके लिए आप अलग अलग जगहों पर जाके अपने ग्राहक पक्के कर सकते हैं। 

यह काम सुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने होते है। 

इसके साथ ही यह बिज़नेस जैसे ही चालू होगा आपको मुनाफ़ा नजर आने लगेगा। कम पैसों में यह बिज़नेस काफी कारगर सिद्ध होगा। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

15) COVID-19 त्रासदी से जुड़ी सामग्री :

COVID-19 त्रासदी से जुड़ी सामग्री
COVID-19 त्रासदी से जुड़ी सामग्री

हाल ही में आयी Corona नाम की यह महामारी दुनिया भर के लोगों के लिए प्राण घाती सिद्ध हुयी है। ऐसे आप यह काम करके समाज सेवा भी कर पाएंगे और आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा कमाने का एक बिज़नेस भी मिल जाएगा। 

Corona से संबंधित सभी सामग्री जैसे कि मास्क, दस्ताने, ppe kit, senitizer इत्यादि को बेच कर आप काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business) 

आजकल corona safety से जुड़ी कोई भी चीज़ हाथों हाथ बिक जाती है। ऐसे में आप आसानी से काफी अच्छा-खासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष :

मित्रों आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी (कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein

jayda munafein wale 15 business) आपको पसंद आयी होगी। भारत में कम लागत के अनेकों बिज़नेस है अगर आप

ऊपर दिए गए विचारों से सहमत नहीं है तो हमे कमेन्ट करके बताये हम आपके लिए जरूरी जानकारी मुहैया कराएँगे। 

भारत में छोटे छोटे बिज़नेस करके ही कई बड़ी हस्तियां आज राज कर रही है। चाहे वह अंबानी हो या कोई भी सबने

बिज़नेस में हाथ आज़माए है। 

भारत में बड़ती जनसंख्या को देखते हुए आपका छोटे से छोटा बिज़नेस जरुर सफल होगा। एक अच्छा व्यापार तभी

सफल हो सकता है जब आप उसके प्रति अपना समर्पण भाव दिखाते है। बिज़नेस चाहे छोटा हो या बड़ा आपका दिमाग

उसको बेहतर और बड़ा बनाता है। 

लेख(कम पैसों में ज्यादा मुनाफ़े वाले 15 बिज़नेस | kam paiso mein jayda munafein wale 15 business)  से संबंधित

शिकायत और सुझाव नीचे कमेन्ट box में या हमे मेल करके दर्ज करा सकते हैं। आपका सुझाव हमारे लिए बहुत

महत्वपूर्ण है। यह वेबसाईट भारतीय लोगों और हिंदी भाषा के विकास के लिए बनाई गई है। अगर इस मुहिम में शामिल

होना चाहते है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। 

धन्यवाद।। 

यह भी पढ़े :
  1. कृषि (AGRICULTURE) विभाग में नौकरी कैसे पाए? 2021| KRISHI (AGRICULTURE) VIBHAG MEIN NAUKRI KAISE PAYE?(AGRICULTURE JOBS)
  2. भारत में आईएएस ऑफिसर (IAS officer ) कैसे बने? 2021 | BHARAT MEIN IAS OFFICER KAISE BANE? | top best tips HOW TO BECOME an IAS OFFICER IN INDIA?
  3. सरकारी नौकरी कैसे पाए? Government job ke liye kya kare? 10 सबसे best tips 2020
  4. दिमाग तेज करने के उपाय ? दिमाग तेज करने के 10 आसान तरीके (top 10 best ways to speed up your brain)
  5. भारत के 10 सबसे सुंदर गांव | Bharat ke 10 Sabse Sundar Gaon

By Nihal chauhan

मैं Nihal Chauhan एक ऐसी सोच का संरक्षण कर रहा हू, जिसमें मेरे देश का विकास है। में इस हिंदुस्तान की संतान हू और मेरा कर्तव्य है कि में मेरे देश में रहने वाले सभी हिंदुस्तानियों को जागरूक करू और हिंदी भाषा को मजबूत करू। आपके सहयोग की मुझे और हिंदुस्तान को जरुरत है कृपया हमसे जुड़ कर हमे शेयर करके और प्रचार करके देश का और हिंदी भाषा का सहयोग करे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
3
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x