स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा | दोस्तों कई दिनों से मुझे लोगों के कई कॉल और संदेश आ रहे थे कि सर smack का नशा कैसे छूडाऐ ? Smack का नशा छुड़ाने की दवा क्या है? इत्यादि ढेरों सवाल आते थे। आपके इन्हीं सवालों के चलते मैंने कई जगह रिसर्च करके और जानकारी लेकर smack और गांजे का नशा छुड़ाने के लिए कुछ दवा और खाने योग्य उत्पाद खोजे है जो आपको यही से ऑनलाइन खरीदने का मौका मिल जाएगा। ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा) 

यह भी पढ़े :स्मैक का नशा छुड़ाने के उपाय 2021 | smack ka nasha kaise churaye ?

सीमित सबूत बताते हैं कि smack और गांजे (मारिजुआना) के धूम्रपान करने के बाद पहले घंटे के दौरान किसी व्यक्ति के दिल का दौरा पड़ने का जोखिम उसके सामान्य जोखिम से लगभग पांच गुना अधिक होता है। और इस कारण से आपका ब्लड प्रेशर (कुछ मामलों में) और हृदय गति कम होने के कारण एक बड़ा जोखिम उठाना पड़ सकता है।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

यह भी पढ़े : गांजे का नशा छोड़ने के उपाय। गांजा क्या है? गांजे से संबंधित संपूर्ण जानकारी 2021

ध्यान दीजिये!! 

नीचे दिए गए लक्षणों के आधार पर दवाइयाँ दी गई है नशा छोड़ने के दौरान जैसा भी लक्षण आपको समझ आये आप उसी समय उस दबा का सेवन करे याद रखे कि यदि दवा की जरूरत नहीं पड़ती है तो सेवन ना करे।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

नशा छोड़ने के दौरान आपको नीचे दिए गए लक्षणों का अनुभव हो सकता है। 

स्मैक और गांजे का नशा छुड़ाने की दवा :

मुंह या गला सूखना (dehydration) – 

नशे के दौरान हमारे शरीर में कई कमियां आ जाती है। हमे बे कमियां कभी इसलिये महसूस नहीं होती क्योंकि उस समय हमारा मस्तिष्क नशे के कारण पूरी तरह कुशलता से कार्य नहीं करता और हमे एहसास भी नहीं होता कि हमारा कितना नुकसान हो रहा है।

आपने देखा होगा कि जब आपको बुखार या कुछ बीमारी होती  है  – यदि उस दौरान आप नशा कर लेते हैं चाहे smack का या गांजे का आपको ऐसा प्रतीत होने लगता जैसे आप कभी बीमार थे ही नहीं।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा 

ऐसे ही कुछ हानिकारक लक्षणों में से एक मुहं या गले का सूखना है। नीचे दिए गए कुछ पाउडर यही से ऑनलाइन मंगा कर आपको इस तरह के लक्षणों में आराम मिल जाएगा। 

लक्षणों को नजरअंदाज ना करें  यदि इस तरह की स्थिति में लापरवाही दिखाई गयी तो बहुत घातक परिणाम सिद्ध होंगे यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।  (स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

नीचे दिए गए पाउडर MEIN SE आप सुबह एक चम्मच पानी के गिलास में घोल कर पिए आवश्यक होने पर दोबारा भी पी सकते हैं। 

अभी खरीदें

  1. Ketofy – Keto Electrolytes (250g) | Electrolytes for Optimal Hydration

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें    

चिड़चिड़ापन, गुस्सा 

नशा छोड़ने के दौरान चिड़चिड़ापन और गुस्सा आना बेहद स्वाभाविक है और यह आपके इलाज में बाधा है। इसीलिए चिड़चिड़ापन और गुस्से के लिए दवा का होना सबसे आवश्यक है।

नीचे दी गयी दवाइयां पूरी तरह से नशे छोड़ने की जंग में आपकी मदद करेगी जिससे आपको कोई गुस्सा या चिड़चिड़ापन महसूस नहीं होगा। दी गई दवाइयों में आपको कोई एक ही खरीदना है।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

यह भी पढ़े :क्रोध को नियंत्रित करने के 10 सबसे बेहतर उपाय | krodh ko niyantrit karne ke 10 Sabse behtar upay | TOP BEST TIPS TO CONTROL YOUR ANGER

सिरप है तो सुबह और शाम को सोने से पहले एक चम्मच या गोली है तो सुबह एक शाम को एक । 

  1. Herbal Mood Elixir (Ashwagandha, Anantmool, Brahmi) Brain & Memory Health 450ml Syrup
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                                           

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

कमजोरी और वजन (weight loss problem medicine) 

नशे के दौरान हमारी स्वास्थ्य हालत इतने ज्यादा खराब हो जाते है कि हमारे शरीर के metabolism को चलाने के हमारे सेल्स हमारी बॉडी के सेल्स को ही खाने लगते है जिससे हम बेहद पतले हो जाते है और शरीर में कमजोरी आने लगती है।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

आपकी बेहतर रिकवरी के लिए जरुरी है कि नीचे दी गई दवाइयों का सेवन लगातार तब तक किया जाए जब तक आप खुद को फिट और नशा मुक्त महसूस नहीं करते। 

बाकी की दवाइयों के साथ यह दबा सहायक है इसके लिए इसका उपयोग आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। 

Dose – एक गोली या एक चम्मच सुबह 

  1. Herba Organics Ayurvedic Weight/Muscle Gain Capsules For Both Men And Women Pack Of 2(60 + 30 capsules)
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                                       

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

नींद ना आना 

स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा बदतर बनाने के लिए जिम्मेदार होती है नींद जिम्मेदार होती हैं। यह हमारे शरीर को पोषण अवशोषित नहीं करने देती। रात को देर से नींद आना या नींद ही नहीं आना एक खतरनाक बीमारी के संकेत है।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

नशे के दौरान हमारी नींद पूरी तरह smack या गांजे के नशे के नियत्रंण में होती है यदि नशा नहीं किया तो नींद भी नहीं आएगी। और यह आपके शरीरी पोषकता को पूर्ण रूप से खत्म कर देता है। हम आपको ऐसी दबाये दे रहे हैं जो आपको एक गहरी नींद देने में सक्षम है। हमारे शरीर के लिए नींद बहुत आवश्यक घटक है।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

गहरी नींद के क्या फायदे हैं?

गहरी नींद के दौरान आपके मस्तिष्क में ग्लूकोज की metabolism दर बढ़ जाती है, जिससे अल्पकालिक और दीर्घकालिक याददाश्त और  मस्तिष्क बेहतर रूप से कार्य करता है। (स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

गहरी नींद तब भी आती है जब पिट्यूटरी ग्रंथि (pituitary gland) मानव विकास हार्मोन जैसे महत्वपूर्ण हार्मोन को स्रावित करती है, जिससे शरीर की वृद्धि और विकास होता है।

 गहरी नींद लेने से मिलने वाले लाभों में शामिल हैं:

  •  Energy restoration (आपकी ऊर्जा बढ़ती है) 
  •  कोशिका पुनर्जनन(बॉडी के सेल्स बनते है) 
  •  मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति बढ़ जाती है जिससे आप ताकतवर महसूस करते हैं। 
  •  ऊतकों और हड्डियों की वृद्धि और मरम्मत को बढ़ावा देना
  •  प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाना 

तब क्या होगा, जब आप पर्याप्त गहरी नींद नहीं लेते हैं?

गहरी नींद आपके द्वारा प्रतिदिन मिलने वाली जानकारी को संसाधित करने में मदद करने के लिए ज़िम्मेदार है।  पर्याप्त नींद के बिना, मस्तिष्क इस जानकारी को आपकी स्मृति में परिवर्तित नहीं कर सकता है। ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

अच्छी नींद न लेना भी स्थितियों से जुड़ा हुआ है, जैसे:

  •  अल्जाइमर रोग
  •  दिल की बीमारी
  •  मधुमेह
  •  आघात

गहरी नींद की अवस्था अपने आप में कुछ विकारों से जुड़ी होती है, जैसे:

  •  नींद में चलने
  •  रात घबराहट 
  •  बिस्तर गीला

नोट: ऊपर बताये गये लक्षण उनके है जो एक नॉर्मल इंसान है। smack या गांजे का सेवन करने वालों के लिए नींद न लेना और भी घातक होता है। 

आपको एक बेहतर और गहरी नींद आए यह सुनिश्चित करने के लिए हमने आपके लिए कुछ बेहतर और चुनिंदा दबा खोजी है।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

Dose – बेहतर नींद के लिए 2 गोली सोने से पहले 

  1. Cureveda Herbal SleepSure Non habit Sleeping Pills For Improved and Healthy Deep Sleep Valerian Root (Gold Standard- Extra Strength), General Wellness- 30 Tablets
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                                          

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

नोट : overdose ना ले इससे आपको आगे इसकी लत लग सकती है हमे नशा छोड़ना है वापस नशा में नहीं पड़ना।

यह दवा आपके बेहतर इलाज के लिए है। धीरे धीरे इस दवा को कम करते जाए आपको बिना नशे के बेहतर नींद आने लगेगी। नीचे दी गई दवाइयों में कोई एक खरीद ले और उपयोग में ले।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

यह भी पढ़े :अच्छी नींद के लिए प्रमाणित उपाय | नींद से सम्बंधित हर जबाब और जानकारी | ACCHI NEEND KAISE SOYE |2021

कफ (Cough) और खांसी, नाक बहने पर 

लगातार धुएँ और केमिकल के सेवन से हमारे फेफड़ों, किडनी और लिवर का नुकसान सबसे अधिक होता है। नशे के दौरान भी हमें यह समस्या देखने को मिलती है :

  • नाक बहना 
  • लगातार cough या लार का गाढ़ा हो जाना 
  • सिर दर्द 
  • नाक लाल होना 

इस तरह के सभी लक्षण नीचे दी गई दवाईयों के सेवन से पूरी तरह नियंत्रित और ठीक हो जाएंगे :

Dose – प्रतिदिन एक गोली 

  1. Windlas Pulmoheal Artemisia Annua Capsules | Supplement For Healthy Lungs | Anti-Viral | Chronic Cough | Lungs Detox for Smokers | Keeps Lungs Healthy | Clinically Proven | 500 Mg Capsules | No Side Effects
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                                               

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

दस्त और उल्टी 

Smack या गांजे का नशा छोड़ने पर आपको दस्त और उल्टी होना स्वाभाविक है और इस हालात को कंट्रोल करने के लिए नीचे दी गई दवाइयों का सेवन लाजमी है। 

मुख्य रूप से उल्टी और दस्त के लिए सबसे ऊपर (dehydration) के लिए जो पाउडर दिया है वही आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

फिर भी यदि ज्यादा परेशानी लगे तो किसी नजदीकी मेडिकल से दस्त और उल्टी की गोलियां ले लीजिए बैसे तो आपको इसकी आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी यदि आप हमारी बतायी हुयी सभी दवाइयों का सेवन नियमित करेगे। 

Fast&Up Reload electrolyte energy and hydration drink – 20 effervescent tablets – Berry flavour

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

यह भी पढ़े :सिगरेट छोड़ने के उपाय | TOP 15 TIPS | CIGARETTE CHODNE KE UPAY

शरीर में दर्द, सूजन और ऐंठन के लिए 

डॉक्टर के अनुसार ऐसे में आपको aspirin, ibuprofen, और naproxen sodium जैसी दवाइयों का सेवन करना चाहिए। यहां आपके लिए हमने इन दर्दों के लिए नीचे कुछ दवाइयां लिखी है इससे आपको आराम मिल जाएगा।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

  1. moon Pain Killer  Tablet-40 Tablets
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                                              

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

  1. Carbamide Forte Sleeping Aid Pills Mela-Rest Melatonin 10mg (30 Veg Tablets)

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

दर्द, टूटन, और ऐंठन में नहाने के लिए नमक 

यह नमक कोई खाने वाला नमक बिल्कुल नहीं है। नशा छोड़ने के दौरान आपको कम से कम तीन से 4 बार ठंडे पानी में यह नमक डाल कर नहाना है। 

  1. EarthenPot, Epsom Salt for Foot Bath Body Relax Muscle Relieves Aches Pain 1kg, 1000 gram
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                             

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

रात को सोते समय हल्दी केसर वाला दूध जरूर पीएं 

हल्दी केसर और अन्य सामग्री से बना यह गोल्डन मिल्क पाउडर आप नीचे से खरीदे सकते हैं :

  1. Bliss of Earth High Curcumin Certified Organic Lakadong Turmeric Powder, 500GM
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                                         

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें          

यह भी पढ़े :रात को हल्दी वाला दूध पीने के फायदे | BENEFITS OF TURMERIC MILK | 2021

नशे की बहुत ज्यादा तलब लगे तो क्या करें?  

यदि आपका मन बहुत ज्यादा विचलित हो रहा है उसी स्थिति में आपको यह नीचे दी गई सिगरेट का सेवन कर लेना है। 

यह सिगरेट पूर्ण रूप से nicotine फ्री है और ऐसे पदार्थों का मिश्रण है जो आपके फेफड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।  (स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

  1. Pharmacy Herbal Ciggarettes of 40 sticks pack
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा

                                         

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें      

   

और अधिक बेहतर स्वास्थ्य के लिए नीचे दिए गए सप्लीमेंट और सिरप का 4 महीने तक नियमित सेवन करने पर आपका वजन कमजोरी और अन्य शारीरिक और मानसिक समस्या दूर हो जायेगी।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

  1. Cureveda Herbal Pureprash Immunity Booster for all age groups- Jaggery based, sugar free Chyawanprash (500gms)

BUY NOW CLICK HERE

  1. Endura Mass Weight Gainer, Kesar Pista, 500 g

BUY NOW 

ज्यादातर दवाइयां आयुर्वेदिक चिकित्सा से क्योंकि आयुर्वेद इस में आगे है और इसके साइड इफेक्ट 0% है। इसीलिए हमने अंग्रजी दवाइयां कम ही रखी है। 

ऊपर दी गई सभी दवाइयां आपको smack और गांजे को छुड़ाने में पूरी तरह सहायक सिद्ध होगी। उम्मीद है आप दोबारा अपनी जान को दांव पर लगाकर नशा नहीं करेंगे अन्य किसी सवाल के लिए हमें संदेश भेजें। 

अपने दोस्तों को अपने आसपास के सभी लोगों को यह लेख शेयर करे ताकि हमारे देश का युवा और किसी का बेटा किसी का भाई इस गर्त से बच सके और हमारा देश नशा मुक्त हो सके।  ( स्मैक गांजे का नशा छुड़ाने की दवा

जय हिंद 

यह भी पढ़े :ठंडे पानी से नहाने के फायदे | BENEFITS OF COLD WATER BATHING | 2021

इमेज क्रेडिट :amazon.In

By Nihal chauhan

मैं Nihal Chauhan एक ऐसी सोच का संरक्षण कर रहा हू, जिसमें मेरे देश का विकास है। में इस हिंदुस्तान की संतान हू और मेरा कर्तव्य है कि में मेरे देश में रहने वाले सभी हिंदुस्तानियों को जागरूक करू और हिंदी भाषा को मजबूत करू। आपके सहयोग की मुझे और हिंदुस्तान को जरुरत है कृपया हमसे जुड़ कर हमे शेयर करके और प्रचार करके देश का और हिंदी भाषा का सहयोग करे।

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x