सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ हमारे किसी भी रिश्ते की शुरूआत तब होती है, जब हम एक दूसरे से पहली बार मिलते हैं। और पहली मुलाकात कोई किसी इंसान को कितना समझ सकता है? किसी इंसान को पहली बार में समझ पाना कि वह कैसा है? यह लगभग असंभव ही है। ऐसे में यह समस्या बड़ी है कि आप जिस इंसान के साथ रिश्ता बना रहे है वह आपके लिए और आपके रिश्ते के लिए आगे कितना बफादार और ईमानदार रहेगा? 

आपकी इस दुविधा को दूर करने में राशिफल आपकी मदद कर सकते हैं। आप राशिफल से अंदाजा लगा पाएंगे कि किस इंसान की फितरत किस हद तक कैसी होगी और उसके बदलने के धोखा देने के आसार कितने है। यह सब कुछ आप जान पाएंगे, बस आपको ज्योतिषों द्वारा बताई गई कुछ राशि विशेष पर ध्यान देने की आवश्यकता है।   

ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी व्यक्ति की प्रतिबद्धता, ईमानदारी और वफादारी काफी हद तक उसके नक्षत्र द्वारा निर्धारित की जा सकती है। (सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

5 सबसे वफादार और ईमानदार राशियां – 

सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ

ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही 5 राशियां ईमानदार और बफादार होती है, बल्कि सभी लोग ऐसे होते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह 5 राशियों वाले अधिक बफादार और ईमानदार हो सकते है। 

आइए देखें कि कौन सी राशियाँ सबसे वफादार और ईमानदार हैं।(सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

कर्क: Cancer 

कर्क राशि के जातक अधिक संवेदनशील होते हैं।  ऐसे लोग अपने प्रियजनों और ऐसे लोगों के लिए जिनसे वे प्यार करते है उनके बारे में बहुत अधिक चिंतित रहते हैं। कर्क राशि वाले लोग अपने स्वार्थो को पीछे रखकर दूसरों की मदद करने से नहीं चूकते और अपनी जरूरतों को दूसरों के हितों के पीछे रखने की प्रवृत्ति उन्हें बाकी सबसे ईमानदार और बफादार बनाती हैं। (सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

कर्क राशि वाला व्यक्ति एक बहुत ही ईमानदार किस्म का व्यक्ति होता है जो कभी भी किसी को जान-बूझकर दर्द नहीं देता, बल्कि बलिदान देता है, वह केवल दूसरों को को अच्छा महसूस कराता है। ऐसे लोग इतने ईमानदार होते है कि यदि आप उनके करे करीबी है तो वे आपसे कभी झूठ नहीं बोलते ना ही वे दो तरह की बात करते हैं। उनका व्यावहार पूरी तरह से एकतरफ़ा होता है, ऐसा नहीं होता कि वे एक साथ दो व्यक्तियों को मीठा मीठा बोले। वे हमेशा मुहँ पर बोलते है और एक बार जिसका साथ देते है अंत तक उसके साथ बने रहते हैं। 

वृश्चिक: Scorpio 

वृश्चिक राशि वाले जातक बेहद एकाग्र होते हैं उन्हें दूसरों पर निर्भर रहने की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती। वे अपने मानसिक विचारों के आधार पर खुद को नियंत्रित महसूस करते हैं।  कहा जा सकता है कि वृश्चिक राशि वाले लोग भी कर्क राशि वाले जातकों की तरह ही ईमानदार और बफादार होते हैं लेकिन ये लोग आसानी से किसी को अपनाते नहीं है और जिसे अपना लेते है उसे छोड़ते नहीं है। 

ये लोग कभी झूठ, फरेब नहीं करते और इनके लिए धोखा देना तो पूरी तरह असंभव ही है। वृश्चिक राशि वाले झूठ पकड़ने में सबसे आगे है, आप चाह कर भी ऐसे लोगों के सामने झूठ नहीं बोल सकते क्योंकि वृश्चिक राशि वाले लोग झूठ को पकड़ने में बिल्कुल भी देर नहीं करते। (सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

बिच्छू को लाई (lie) डिटेक्टर मशीन कहा जा सकता है यानि कि झूठ पकड़ने वाली मशीन, बिच्छु का स्वभाव है कि वह मिलों दूर तक सूँघ सकता है ठीक इसी प्रकार वृश्चिक राशि वाले जातक मीलों दूर तक सूंघने में सक्षम है यदि वह आदमी झूठा है तो ।  वृश्चिक राशि वाले जातकों का अंतर्ज्ञान बहुत अच्छी तरह से काम करता हैं, और वे तुरंत महसूस कर सकते हैं कि कोई उन्हें धोखा देना चाहता है या नहीं।  बिच्छू भी एक बहुत ही ईमानदार और मूल प्रकार के होते हैं, यही वजह है कि वे झूठ को भी सहन नहीं करते हैं।  

वृश्चिक राशि वाले लोगों के साथ रिश्ता बनाना कठिन हो सकता है लेकिन यदि आप एक बार इनके करीब आ जाते है तो यह लोग पूरी तरह आपके हो जाते है और आपको कभी धोखा नहीं देते ना झूठ बोलते है। लेकिन वृश्चिक राशि वाले जातकों का विश्वास जितना वास्तविकता में एक बड़ी चुनौती है। (सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

ये 4 राशियां महिलाओं को करती है सबसे ज्यादा आकर्षित – Most Attractive Men According To Zodiac Sign

सिंह : Leo

जैसा कि नाम से ही जाहिर है, सिंह यानि कि जंगल का राजा और राजा कभी झूठा नहीं होता। वह कभी किसी से डरता नहीं है, इसीलिये वह सच्चाई से भी नहीं डरता उसे स्वीकार करता है और जो बात होती है वही बात मुहँ पर बोलता है, क्योकि सिंह राशि के जातक निडर होते हैं। ऐसे लोग ना सच को सुनकर विचलित होते है ना सच को बोलने में हिचकिचाते है। वे ध्यान मग्न रहना चाहते हैं। (सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

उन्हें बाहर से देखने पर लगता है कि उन्हें आसानी से धोखा दिया जा सकता है लेकिन यह उस व्यक्ति की भूल है, क्योंकि सिंह राशि के जातक हमेशा सतर्क और जाग्रत रहते है उन्हें चकमा देना लगभग असंभव ही है। सिंह राशि वाले लोग आपको ऐसा प्रतीत करा सकते है कि वे आपको धोखा दे सकते है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है वे आपको धोखा कभी नहीं देंगे बल्कि वे आपकी परीक्षा ले रहे थे कि कहीं आप उन्हें धोखा तो नहीं दे रहे। 

सिंह राशि के जातक जन्म ही झूठ से नफरत करते है और वे ऐसे लोगों की कठोर निंदा की करते हैं। अपने ईमानदार और दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व के कारण सिंह राशि के जातक झूठ, धोखे के पूरी तरह खिलाफ रहते हैं। आप उनके सामने एक छोटा सा झूठ नहीं बोल सकते क्योंकि उन्हें आसानी से पता चल जाता है कि कोई उन्हें अपने जाल में पकड़ने की कोशिश कर रहा है।  और तब वे क्रोधित हो जाते है। 

उनका क्रोध अविश्वसनीय रूप से भयंकर हैं।  शेर एक सहज नेता है और यह तभी काम करता है जब कोई सीधा और सच्चा हो, इसलिए वे कभी झूठ नहीं बोलते।  उन्हें अपनी ईमानदारी पर भी बहुत गर्व है और वे कभी भी झूठ को अपनी बेदाग प्रतिष्ठा को धूमिल करने की अनुमति नहीं देंगे।(सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

वेदों में छुपे सफलता के ऐसे राज जो सफल लोगों द्वारा अपनाए गए – Success FACTS AND VEDA

कुम्भ: Aquarius

कुंभ राशि के जातक बेहद सहनशील और क्क्षमाशील प्रकार के व्यक्ति होते है जो अधिकांश स्थितियों के दोनों पक्षों को देखने के बाद निर्णय पर पहुंचते हैं। उनका यह स्वभाव दोषी व्यक्ति को लाभ देता है। लेकिन अगर आप झूठ बोलते हैं, तो वे आपको तुरंत ही अपने जीवन से निकाल देते हैं। कुंभ राशि सत्य की सराहना करती है, इसलिए न केवल उन्हें झूठ बोलना असामान्य लगता है, बल्कि वे दूसरों के विश्वासघात को भी बर्दाश्त नहीं करते हैं। झूठ और धोखा यही एकमात्र पाप है जिसे कुम्भ राशि के जातक अक्षम्य मानते हैं। जिसकी कोई माफी नहीं मिलती। (सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

कुंभ एक सच्चा व्यक्ति है जो सामान्य रूप से अन्य राशियों की तुलना में दुनिया को काफी अलग तरीके से देखता है, और जिसके पास सच्चाई की एक अत्यंत मजबूत भावना भी है।  कुम्भ राशि के जातक अपने आस-पास किसी ऐसे व्यक्ति को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसने उन्हें एक बार धोखा दिया हो या झूठ बोला हो यहां तक कि वे झूठ बोलने के या धोखा देने के प्रयास मात्र से ही आपको कभी , भी माफ नहीं करेंगे। 

कुंभ राशि में कुछ बहुत ही विशेष ऊर्जा होती है जिससे वे आसानी से झूठ का पता लगाने में सक्षम होते हैं।  उनके साथ सीधे और ईमानदार रहना अधिक उचित है क्योंकि कोई उन्हें वैसे भी मूर्ख नहीं बना पाएगा।

ऋग्वेद के अनुसार 6 सबसे महत्वपूर्ण वैदिक देवता

मीन: Pisces 

ख्वाबों की राशि मिन किसी की सोच से भी ज्यादा ईमानदार राशि है। मीन राशि के जातक जो सोचते है वही मुँह पर बोलते हैं, और यदि उन्हें कोई बात पसंद नहीं आती तो वे मुँह पर बोल देते है। एक बार यदि कोई व्यक्ति उनकी नजरों से उतर जाता है फिर वह किसी भी तरह उनकी जिंदगी में वापस नहीं आ सकता। 

मीन राशि के जातक अपनी राय नहीं छिपाते हैं और सच बोलने में खुद को दोषी भी महसूस नहीं करते हैं।  हो सकता है कि अतीत में अधिक सोच-समझकर अपनी राय व्यक्त करना आसान हो, लेकिन एक बार जब आप उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, तो वे आपके बारे में जो सोचते हैं, उसके बारे में पूरी ईमानदारी से आपके मुँह पर बोलते हैं। और आपके चेहरे पर ही कटाक्ष करते हैं। (सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

हो सकता है आपको मीन राशि के जातकों का स्वभाव थोड़ा कठोर और निर्दयी लगे लेकिन वे अपनी राय को छुपाने के लिए झूठ का सहारा बिल्कुल नहीं लेते। मीन राशि वाले लोग गुस्सैल और आक्रमक हो सकते हैं लेकिन वे झूठे और धोखेबाज कभी नहीं होते। मीन राशि के लोग ईमानदार होते हैं;  वे कभी सच को छिपाने की कोशिश तक नहीं करते।(सबसे वफादार और ईमानदार राशियाँ)

यदि आप अपनी राशि के बारे में और जानना चाहते हैं तो कमेन्ट बॉक्स में अपना नाम और जन्मतिथि बताये… 

यह भी पढ़े :

लक्ष्मण : के 10 अनजाने रहस्य जो आप नहीं जानते होंगे – Unknown secrets of Lakshmana

ब्रह्म मुहूर्त में जागने के फायदे – Brahma Muhurta Mein Jagne Ke Fayde

सावन में शिव पूजा का महत्व – Sawan Mein Shiv Pooja Ka Mahatva

कर्म क्या है ? | What Is Karma?

इतिहास में निकले महाभारत के कुछ अनजाने, अनकहे रहस्य जो आपको हैरान कर देंगे | Historical Unknown Facts About Mahabharata

शिव को विध्वंसक क्यों कहा जाता है?

By Nihal chauhan

मैं Nihal Chauhan एक ऐसी सोच का संरक्षण कर रहा हू, जिसमें मेरे देश का विकास है। में इस हिंदुस्तान की संतान हू और मेरा कर्तव्य है कि में मेरे देश में रहने वाले सभी हिंदुस्तानियों को जागरूक करू और हिंदी भाषा को मजबूत करू। आपके सहयोग की मुझे और हिंदुस्तान को जरुरत है कृपया हमसे जुड़ कर हमे शेयर करके और प्रचार करके देश का और हिंदी भाषा का सहयोग करे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x