Zwigato Movie Review In Hindi कॉमेडी की दुनिया पर राज कर रहे कपिल शर्मा अपनी नयी फिल्म के साथ खूब सुर्खियाँ बटोर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में कपिल की नई फिल्म zwigato का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।
Zwigato movie release date
कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ज्विगेटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं । 19 सितंबर 2022 को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था । और आने बाली 17 मार्च को ये रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के बारे में – zwigato review in Hindi
टीवी पर अपनी कॉमेडी से हम सबको हसा हसा कर लोटपोट कर देने वाले कपिल शर्मा अपनी आने बाली फिल्म ज्विगाटो में बेहद गंभीर किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर नाम नंदिता दास हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी बॉय के किरदार में नजर आयेंगे ।
इस फिल्म के ट्रेलर में कपिल आम आदमी की रोज मर्रा की जिंदगी को बेहद ही बखूबी रूप से स्क्रीन पर दिखा रहे हैं। ज्विगाटो’ के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म में कपिल ने काफी ज्यादा शानदार एक्टिंग की हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी प्रतिमा के किरदार में शाहाना गोस्वामी नजर आएगी इस फिल्म की स्क्रिप्ट को नंदिता दास और समीर पाटिल ने मिल कर लिखा है। (Zwigato Movie Review In Hindi)
Zwigato movie के बारे में क्या कहते हैं लोग? –
कपिल की फिल्म ‘ज्विगाटो’ पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “अगर कलाकार राजनीति से बंधा हुआ नहीं है, तो उसकी कला तारीफ के काबिल है। हर एक्टर को zwigato फिल्म की लेखिका श्री मती नंदिता दास से सभी को सीखना चाहिए कि किस प्रकार एक प्रोत्साहन के रूप में अपनी असीम प्रतिभा का पूर्ण उपयोग अपने ही जैसे लोगों को आवाज देने के लिए करना चाहिए ।
वही दूसरी ओर एक ट्विटर यूजर ने कहा है, कि Zwigato हर डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के जीवन की कड़वी सच्चाई है। उनके जीवन के संघर्ष को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। में आशा करता हूं कि इस फिल्म के जरिए समाज के उन सभी लोगों को सम्मान और हक मिलेगा । सभी लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। (Zwigato Movie Review In Hindi)
सोशल मीडिया पे लोगो ने कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की कपिल शर्मा आप हमेशा से ही अपने अंतरंगी और प्रेरणा दायक किरदारों से हम सभी को आश्चर्य में डालते आए है। यह फिल्म उम्मीदों से परे है इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम ही है। शानदार से भी आगे है। फिल्म रिलीज होने के बाद सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। हम सभी को मुझे आप पर गर्व है ।
दूसरी तरफ राष्ट्रवाद को बढावा देने वाले लोगों का मानना है कि कपिल शर्मा और नंदिता दास दोनों लोग ही शुरू से ही देश विरोधी नीतियों का समर्थन करते आए हैं। बात चाहे मुंबई में हुए 26/11 हमले के दौरान आतंकवादी कसाब को फांसी की सजा रुकवाने के लिए नंदिता दास ने खास चिट्ठी लिखी थी। (Zwigato Movie Review In Hindi)
कपिल शर्मा ने भी कश्मीरी फाइल फिल्म को अपने शो पर प्रमोट नहीं किया था। ऐसे में लोगों का मानना है कि ये लोग पैसे के लालची और सदा देश के विरोध करने वालों के साथ खड़े रहते है। zwigato जैसी जज्बाती फिल्म बनाकर ये सिर्फ दर्शकों से पैसे एठने का काम करेंगे। सोशल मीडिया पर आए लोगों के कमेन्ट में यह साफ़ नजर आता है कि लोग अब जागरूक हो चुके है और अब देश और राष्ट्रवाद का विरोध करने वाले लोगों की फ़िल्मों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। (Zwigato Movie Review In Hindi)
ज्विगाटो फिल्म की कहानी-
Corona महामारी के दौरान फैक्ट्री-फ्लोर मैनेजर के रूप में अपनी नौकरी खोने के बाद, मानस (कपिल शर्मा) ज़विगेटो नामक एक फूड-डिलीवरी ऐप का ड्राइवर बन जाता है। उसका मुख्य रोजगार फूड डिलिवरी करना होता है। वह अपनी मोटरसाइकिल पर भुवनेश्वर के चारों ओर घूमता है, ओर घर घर जा कर फूड डिलीवर करता है।(Zwigato Movie Review In Hindi)
असुविधा जनक बाधाओं और अधीर ग्राहकों से ग्राहकों से मिलता है, घर चलाने में मदद करने के लिए, उनकी पत्नी प्रतिमा (शहाना गोस्वामी) एक मॉल में सफाई कर्मचारी के रूप में नौकरी के लिए आवेदन करती है, घर से बाहर काम करके अपने जीवन की सभी मुश्किलों को दूर करती है। मानस खुश नहीं है, लेकिन जल्द ही उसकी रोज़मर्रा की मेहनत का तनाव कम होने लगेगा और वह कमाने बालों के बारे में अपने पुराने जमाने के विचारों का सामना करने के लिए मजबूर हो जाएगा। (Zwigato Movie Review In Hindi)
ज्विगेटो फिल्म एक फूड डिलीवरी राइडर की कहानी को दर्शाती है। एक फूड डिलिवरी बॉय जो रेटिंग और अपने परिवार को पालन पोषण के लिए जद्दोजहद से भरी दुनिया से कैसे जूझता है।
कहानी में मध्यम वर्ग की जिंदगी के बारे में विस्तार से बताया गया है, फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी शानदार लग रहा है। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है की फिल्म में काफी सीरियस ड्रामा है जिसमें कॉमेडी के सीन शायद ही देखने को मिलेंगे। (Zwigato Movie Review In Hindi)
फिल्म या ना देखे?
फिल्म अगर फिल्म के लहजे से देखी जाए तो इसमे काफी कुछ देखने लायक होगा लेकिन दूसरी तरफ यदि आप ऐसे लोगों द्वारा बनाई हुयी फिल्म देखना चाहते हैं जो देश के खिलाफ है तो यह फिल्म बिल्कुल ही देखने योग्य नहीं है। इस मामले में मेरी राय एकदम साफ़ है।
मैं ऐसी कोई भी फिल्म नहीं देखना चाहूँगा जिसे देश के विरोधियों ने बनाया हो फिर वह फिल्म कितनी भी अच्छी क्यु ना बनाई गयी हो। हम ना 26/11 को भूले है ना ही कश्मीर में हुए अत्याचार को इसलिए हमे इस फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए।(Zwigato Movie Review In Hindi)