गांजे का नशा छोड़ने के उपाय। गांजा क्या है? गांजे से संबंधित संपूर्ण जानकारी 2021
TOP 15 WAYS TO QUIT DRY INTOXICATION
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की गांजे का नशा छोड़ने के उपाय क्या है । साथ यह भी बतायेंगे आखिर गांजा, हसीश,भांग, चरस, हैश इत्यादि सूखे नशे क्या है? यह कैसे बनते है? और आखिर इनमें नशा क्यों होता है? इसके साथ ही हम आपको यह भी समझायेंगे की आप घर पर रहकर ही ऐसे नसों को कैसे छुड़ा सकते है। हम आपको गांजे का नशा छोड़ने के घरेलु उपाय बताएँगे।
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
हम आपको गांजे का इतिहास भी बताएँगे की सबसे पहले गांजे की खोज किसने की और सर्वप्रथम इसका ईस्तेमाल किस लिए किया गया था। गांजे के उपयोग दुरुपयोग इत्यादि सारी जानकारी विस्तार से देंगे।( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
इंसान जीवन में नशा क्यों करता है इस का जबाब सिर्फ वही व्यक्ति दे सकता है जो नशे का सेवन कर रहा होता है। बेकार के अंदाज़े लगाना बेकार ही है। नशा करने के पीछे वैज्ञानिकों ने कई वैज्ञानिकों के अनुसार गांजे का नशा क्यों करते हैं लोग। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
इससे पहले कि हम यह जाने इस गांजे का नशा छोड़ते कैसे है यह जरूरी है कि हम जाने आखिर गांजा क्या है?
गाँजा क्या है?
“Marijuana” शब्द का अर्थ है cannabis के फूल और तम्बाकू का मिश्रण गांजा एक हिन्दी शब्द है जो कि एक नशीले पौधें के लिए रखा गया है। अँग्रेजी में गांजे को Cannabis या marijuana भी कहा जाता है।अधिकतर अलग अलग क्षेत्रों में इसका क्षेत्रीय नाम अलग अलग है भारत में यह मुख्यतः माल या weed के नाम से काफी प्रचलित है और अन्य देशों में यह pot, ग्रास, stuff आदि नाम से जाना जाता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
इसका वैज्ञानिक नाम cannabis sativa इस पौधे से ही कई नशीले मादक पदार्थों तैयार किए जाते हैं। जिनमे भांग, चरस, हशीश, क्रीम इत्यादि शामिल हैं। मुख्यतः इसका उपयोग शुरुआत में सिर्फ दवाइयां बनाने के लिए होता था परंतु अब यह सबसे ज्यादा नशा करने के लिए प्रख्यात है।
गांजे के दो वैरायटी काफी मुख्य मानी जाती है जिनमें से एक
- Cannabis sativa
- Cannabis इंडिका
बेहद लोकप्रिय मानी गयी है।
गांजा भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में काफी मशहूर है और अमेरिका में यह कानूनी रूप से वैद है। गांजे का सिर्फ female( मादा) प्लांट ही फूल उत्पन करता है जिससे( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
विविध प्रकार की दबाई और नशीले पदार्थ तैयार होते हैं।
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
गांजे का नशा छोड़ने के उपाय
क्या आप गांजे का नशा छोड़ सकते हैं?
जबाब – हाँ
किसी भी नशे या मादक पदार्थ की लत को छुड़ाने के लिए हमारी इच्छा-शक्ति जिम्मेदार होती हैं और हमे बस अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत और नियंत्रित करना है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
नशा कोई भी हो अगर इंसान तादाद से ज्यादा किसी भी चीज का सेवन करेगा तो वह उसके कुप्रभाव को भी झेलना पड़ेगा। परंतु गांजे का नशा छोड़ने के लिए आपको कुछ पाबंदियां लगानी होगी कुछ नियमों का पालन होगा जिसकी मदद से आप आप घर पर रखकर ही गांजे का नशा छोड़ने के कामयाब होंगे। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
गांजे का नशा छोड़ने के लिए इन विचारो को फालो करे :
- मन में पक्का इरादा बनाए की आप गांजे का नशा त्याग रहे हैं। अपना खुद का एक प्लान तैयार करे कि आप इतने दिनों में यह नशा छोड़ देंगे और अपने फैसले पर अडिग रहे।
- गांजे से संबंधित सभी चीजों को घर से बाहर फेंक दे जैसे कि चिलम, bong, रीजला आदि ।मन में बार बार विचार करे कि आपने यह त्याग दिया है।
- अपने भीतर के ऐसे लक्षणों की पहचान कर ले जो आपको व्याकुल और हतोत्साहित करते जिनकी वज़ह से आप गांजे का सेवन करना चाहते थे और इनको हावी ना होने दे। यह निर्धारित कर ले कि आप गांजे से संबंधित किसी विचार या वस्तु का समर्थन नहीं करेगे।
- एक मजबूत समर्थन नेटवर्क का विस्तार करे जो आपको गांजे से दूर करने में सहायक सिद्ध होगा।
- ऐसे लोगों के साथ रहे जो आपको यह छोड़ने में आपकी मदद कर सकते है। ऐसे लोग आपको संयमित रखने के लिए कारगार सिद्ध होंगे।
- गांजे का सेवन करते समय हम असली दुनिया के सुखों को भूल जाते है तो जरूरी है कि आप खुद को व्यस्त रखे और जिन्दगी की छोटी छोटी खुशियो को मेहसूस करे जैसे कि आप किसी पार्क में जाए, घरवालो के साथ कैरम खेले, टीवी देखे ऐसे कोई भी कार्य करे जो आपके मन को शांत और स्थिर रखने (मन को शांत और स्थिर रखने के उपाय ) में सहायक सिद्ध होते हैं।
- मोटिवेशन ले उनलोगों से जिन्होंने यह नशा छोड़ दिया और आगे निकल गए है।
- अपने आगे के जीवन के बारे में विचार करे और खुद को आगे के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश में व्यस्त कर ले।
- घर से बाहर ना निकले यदि निकले तो पेट भर कर भोजन करके निकले। पेट को खाली बिल्कुल ना रहने दे। खाली पेट आप कोई भी नशा आसानी से कर लेते हैं पेट भरा होने पर आपकी आंतरिक इच्छा ही नहीं होगी कि आप कोई नशा करे।
उदाहरण – “आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप गांजे का नशा छोड़ने के बारे में विचार कर रहे होते हैं और उसी समय आपका कोई ऐसा दोस्त आता जिसके साथ आप दिन के किसी निश्चित समय और स्थान पर गांजे का सेवन करते हैं।”
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
ऐसी स्थिति में हम मजबूर होते हैं इसीलिए याद रहे जब आप गांजे का नशा छोड़ने के बारे में विचार कर रहे है तो घर के अंदर रहे या ऐसे लोगों से मिले ही ना या फिर आप साफ शब्दों में उन्हें समझा दे की यह नशा छोड़ने के बारे में। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
कई बार हम यह नशा छोड़ने के लिए अकेले होते हैं और हम कई कोशिस करने के बाद भी नहीं छोड़ पाते। ऐसी स्थिति में आपको motivated लोगों के साथ समय गुजरना चाहिए आप खुल कर उनके सामने अपनी समस्या रख सकते है और वह लोग निश्चित तौर पर आपकी मदद करेगे।
नशा मुक्ति केंद्र में आपको motivate करने वाले अच्छे councelor मिल जाएंगे जिनकी फीस जमा करके आप खुद को motivated कर पाएंगे और वह आपको नशे से जंग जीतने में आपकी काफी मदद करेगे। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे का नशा छोड़ते समय आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लेना है ताकि आपका गांजा छोड़ने का संकल्प टूटे नहीं। गांजे को छोड़ने के लिए आपको कुछ दिनों तक करीब 7 से 8 दिनों तक कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिनको withdrawal of cannabis कह्ते है जिन दिनों के दौरान एक गांजे का लती व्यक्ति इस नशे को त्यागने के लिए कुछ शारीरिक और मानसिक कष्ट को सहता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे को छोड़ने पर होने वाले शारीरिक और मानसिक कष्ट :
- घबराहट
- बुरे सपने
- बेचैनी
- चिंता
- क्रोध या आक्रामकता
- चिड़चिड़ापन
- अनिद्रा
- कम हुई भूख
- बुखार, पसीना या ठंड लगना
- सिर दर्द
- उदास मन
- दस्त
- उल्टी
गांजे को छोड़ने से पहले आप अपना पूरा मन बना ले कि यह नशा आप द्वारा कभी नहीं करेगे या करेगे भी तो लगातार नहीं करेगे। यदि आप द्वारा नशा करते है तो आपकी पूरी रिकवरी सिर्फ 3 दिनों में ही बराबर हो जाएगी। इसलिए इतने कष्टों से गुजरने के बाद खुद को कभी गांजे की लत में ना पड़ने दे।
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
गांजे का इतिहास :
दुनिया में सर्वप्रथम गांजे का उपयोग दबाई के रूप में किया गया। गांजे का उपयोग प्राचीन काल से ही दबा और खुसी प्राप्त करने के लिए होता रहा है। पहली बार गांजे का उपयोग एक चीनी चिकित्सक ने 2700 ई.पू मलेरिया, गठिया, गाउट, इत्यादि बीमारियो के लिए किया था। गांजे के प्रयोग से उन्होंने चीनी बादशाह का मानसिक सफल सफल इलाज किया और इसीलिए शेन नुंग को चीनी चिकित्सा का पिता कहा जाता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
इसका ईस्तेमाल उसी समय से सम्पूर्ण चाइना और साउथ कोरिया, भारत इत्यादि दूर दूर तक फैल गया। भारत में गांजा संकृति हिन्दू धर्म की मान्यता से जुड़ा है। माना जाता है कि भग बान शिव इसका सेवन करते थे और यह औषधि चिंता मुक्त करती है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
ऐतिहासिक अभिलेखों से यह पता लगता है कि प्राचीन काल में चिकित्सकों ने गांजे का उपयोग दर्द निवारक औषधि के रूप में भी किया और इसको साथ ही इसका उपयोग ना करने की सलाह भी दी । चिकित्सको के मुताबिक गांजे का ज्यादा सेवन राक्षस प्रवर्ती में डाल देता और वह दिखते भी है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
1500 ई.पू गांजे का प्रयोग मिस्र के पपाइरस में भांग का उल्लेख सूजन के इलाज के लिए एक उपयोगी बताया गया है।
अरब देशों में गांजे का ईस्तेमाल करीब 800 AD से 1000 AD में हुआ बाद में हशीश भी यहा काफी प्रचलित हुआ। और यही वह समय था जब चिकित्सा से ज्यादा गांजे का उपयोग मादक पदार्थों नशे के रूप में किया जाने लगा था।
मुसलमानों के द्वारा गांजे का नशा ज्यादा किया चुकीं कुरान में कहा गया है कि मदिरा का उपयोग हराम है इसीलिए अरब देशों गांजे का काफ़ी ज्यादा ईस्तेमाल किया गया। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
1500 के दशक के मध्य में,स्पेनिश लोगों द्वारा गांजा को दुनिया से रुबरु कराया गया। यह बिल्कुल नया गांजे का एक नया अध्याय था और उन्होंने इसकी फसल hemp (भांग) के रूप में की जो कि एक मजबूत fibre के रूप में था जिससे कपड़े, और मजबूत बैग बनाए जा सकते थे।
ब्रिटेन के साथ ही स्कैंडिनेविया में भी , भांग एक महत्वपूर्ण फसल के रूप में सामने आयी थी क्योंकि यहां के गिले और नमकीन वातावरण के बावजूद भांग की रस्सी टिकाऊ होती थी। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे के इतिहास के दावे कई अलग अलग जगहों से होते है माना यह भी जाता है कि अधिकांश प्राचीन संस्कृतियों ने गांजे का उपयोग नशे के लिए नहीं बल्कि हर्बल चिकित्सा के रूप में उपयोग किया , लगभग 500 ईसा पूर्व एशिया में शुरू होने की संभावना है। अमेरिका में भांग की खेती का इतिहास उन शुरुआती उपनिवेशवादियों का है, जिन्होंने वस्त्र और रस्सी के लिए गांजा उगाया था। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे और उसके बीज़ से होने वाले फायदे :
जैसा कि आपने पढ़ा कि गांजा का उपयोग इतिहास में औषधि के रूप में किया क्या इससे साफ़ जाहिर है कि इसके क्या फायदे हो सकते हैं तो आइये तो सबसे पहले हम जानते हैं कि गांजे से से होने वाले फायदों को :
- पुराने दर्द में फ़ायदेमंद
- शराब और अन्य ज्यादा हानिकारक नशे से दूर करता है।
- अवसाद, अभिघातजन्य तनाव विकार और सामाजिक चिंता इत्यादि से बचाता है।
- कर्क रोग से बचाता है।
- फेफड़ों की क्षमताओं को और अधिक बेहतर करता है।
- वजन कम करता है।
- Diabetes जैसी खतरनाक बीमारी को regulate करता है और होने से बचाता है।
- टूटी हड्डी को द्वारा जल्दी जोड़ने के लिए उपयोगी है।
- मोतियाबिंद के लिए उपचार करता है।
- हेपेटाइटिस सी से जुड़े दुष्प्रभावों को कम करता है और उपचार की प्रभावशीलता को बढ़ाता है।
दोस्तों यह कुछ फायदे थे जो गांजे से हमारे स्वास्थ को होते हैं। गांजे का उपयोग आज भी काफी बड़े पैमाने पर चिकित्सा के क्षेत्र में होता है। परंतु बड़ा दुर्भाग्य है कि आज की युवा पीढ़ी इसका दुरुपयोग करके अपने शरीर का हनन करती है और समय की बर्बादी करती है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
अब हम आपको बताएंगे गांजे के बीज़ से क्या फायदे होते हैं। गांजे के बीज़ कई तरह की औषधि बनाने के लिए काम आता है इसके साथ ही नीचे लिखे सारी चीजों में गांजे का बीज़ ही कारगर है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे के बीज़ से होने वाले फायदे :
- कार्डियोवैस्कुलर कल्याण को सुधरता है।
- त्वचा संबंधी विकारों को दूर करता है।
- शारीरिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
- ऑस्टियोपोरोसिस जैसी जटिल बीमारियों से लड़ने में सक्षम है।
- कोलोरेक्टल कर्क रोग से ग्रसित होने से बचाने का कार्य करता है।
- पाचन तंत्र को मजबूत करता है।
- अनिद्रा को सही करता है।
दोस्तों यह कुछ गांजे के बीज़ से होने वाले फायदे थे हालांकि इनके नुकसान भी काफ़ी ज्यादा होते हैं।
गांजे से होने वाले नुकसान :
गांजा का अधिक सेवन करने वाले व्यक्तियों की सोच सीमित रहती है और वह सबसे ज्यादा मतिभ्रम का शिकार होते है। हम आपको कुछ गांजे से होने वाले कुछ मुख्य स्वास्थ्य समस्यायों को बतायेंगे। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे से होने वाले नुकसान :
- फेफड़ों में cough बनेगा जिससे infection होने का खतरा बढ़ जाता है।
- गांजे के सेवन से उत्पन्न होने वाला THC फेफड़ों के द्वारा रक्त बहाव में मिल जाता है जो मिनट के अंदर ही आपकी ह्रदय गति को प्रभावित करता है और अगर आप ह्रदय रोग से पीड़ित है तो यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
- THC के कारण हमारी आँखों का प्रेशर कम होता है जिससे ग्लूकोमा जैसी खतरनाक बीमारी होने की संभावना होती है।
- विशेषज्ञ मानते हैं कि गांजे से फेफड़ों का कर्क रोग हो सकता है परंतु NATIONAL INSTITUTE OF DRUG ABUSE (NIDA) के अनुसार ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह साबित हो सके कि गांजे से फेफड़ों का कर्क रोग होता है।
- गांजे का नशा उतरने के बाद आपका मानसिक तनाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
- गांजे को सीधे मुह से खाने से आपको लिवर संबंधित रोग हो सकते हैं।
- लंबे समय से या छोटी उम्र से गांजे का सेवन करने वाले लोगों को सिज़ोफ्रेनिया का खतरा बढ़ गया है, विशेष रूप से किशोरावस्था के दौरान भारी उपयोग।
- नींद ना आना।
गांजे से नशा क्यों होता है?
गांजा, चरस, हशीश इत्यादि या जितने भी सूखे नशे है यह सब psychoactive ड्रग्स होते हैं। ये सारे नशे सीधा हमारे दिमाग को प्रभावित करता है। जब गांजे का नशा दिमाग पर असर करता है उस स्थिति को हाई होना कह्ते है। और हमारे शरीर पर इसका असर होता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे के पौधे में ऐसे रसायन पाए जाते हैं जिन्हें हम Cannabinoid कहते हैं। और इस पौधे करीब 145 प्रकार के cannabinoid होते हैं। जिनमें से सबसे मुख्य होते है TCH (Delta9-TetraHydroCannabinol) और CBD। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
जो नशा गांजे, चरस इत्यादि से होता है इनमे मुख्य भूमिका TCH की होती है। TCH ही वह केमिकल है जिसकी वज़ह से गांजे के नशे के बाद लोग हाई हो जाते हैं।
दूसरे हाथ में CBD का कार्य ठीक TCH से उल्टा होता है। CBD psychoactive प्रभाव को कम करता है। और इसी लिए कई बार CBD काफी तनाव पैदा करता है जो कि हाई होने के बाद की स्थिति होती है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
अब सवाल आता है कि आख़िर गांजे से नशा कैसे होता है?
हमारे शरीर में पहले से ही कई तरह के cannabinoid उत्पन होते है। जो अलग क्रियायों के लिए होते हैं इसीलिए हमारे neural receptars गांजे के cannabinoid जो हमारे दिमाग तक पहुंचा देते है अगर हमारी बॉडी में cannabinoid नहीं होते तो गांजे से नशा होना संभव ही नहीं था। गांजे में मौजूद cannabinoid हमारे शरीर के भीतर receptar को पकड़ लेते हैं और दिमाग तक पहुंच जाते है और उसके बाद हाई होने का सिलसिला चालू हो जाता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
हमारे neural receptars cannabinoid फ्रेंडली इसी लिए है क्युकी हमारा शरीर पहले से ही कुछ स्पेशल cannabinoid का निर्माण करता है और हमारे receptars इनको लाने ले जाने का कार्य पहले से करते आ रहे हैं। और गांजे में मौजूद cannabinoid भी इसी कारण से receptars के साथ हमारे दिमाग तक पहुच पाते है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
हमारे बॉडी Anandamide नाम के cannabinoid को बनाती है जो कि जब हम दौड़ लगाते है तब कार्य करता है। यह cannabinoid हमे आनंद की अनुभूति देता है।
क्या गांजा लत पैदा करता है?
जी हाँ वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध के मुताबिक गांजे का सेवन करने वाले व्यक्ति इस लत का शिकार होते हैं और यह तकलीफ देह होता। NATIONAL INSTITUTE OF DRUG ABUSE (NIDA) ने यह सिद्ध किया कि गांजा एक लत पैदा करने वाला नशा है। और गांजे को लत पैदा करने वाले नशे की श्रेणी में शामिल किया गया।
( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
जो व्यक्ति लगातार इसका सेवन करते है उनके शरीर में शारीरिक cannabinoid बनना कम हो जाते या बंद हो जाते है और परिणामस्वरूप व्यक्ति को थकान, अनिद्रा, और अधिक तनाव महसूस होता है और इसीलिए उस व्यक्ति को द्वारा से गांजे का सेवन करने का मन करता है ताकि वह गांजे में मौजूद cannabinoid से आनंद की अनुभूति कर सके या मन को शांत रख सके।
( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
गांजे का नशा कैसे उतारे :
नशा उतारने के लिए कई देसी नुस्खे है जिनमें में सबसे ज्यादा अच्छा और कारगर नुस्खे निम्न है :
- ठंडे पानी से नहा ले
- चाय पीए
- तीखा खाए
- लोंग का पानी उबाल के पीए
- नींबु पानी पीए
- सिर को ठंडा रखने का प्रयास करें
- घर में रखा दही या छाछ का उपयोग करे
ऊपर दिए गए सारी घरेलू चीजें आपको आसानी से आपके घर के किचन में मिल जायगी जिनकी मदद से आप गांजा, चरस,भांग इत्यादि का नशा आसानी से उतार सकते हैं।
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
कैसे पहचाने गांजे का नशा करने वाले को :
यदि आपको किसी अपने व्यक्ति पर शक है कि कहीं वह गांजे का या किसी सूखे नशे का सेवन तो नहीं करता तो आप नीचे लिखे इन लक्षणों को पहचाने की कोशिश करे और अगर यह लक्षण पाए जाते हैं तो निश्चित ही वह व्यक्ति गांजे का या किसी सूखे नशे का सेवन करता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
- लाल आंखें
- मतिभ्रम
- किसी निश्चित समय पर ज्यादा मीठा खाना
- आंखें ना मिलाना
- बात करते समय जीभ का सिमट जाना (हकलाना)
- दूरी बनाए रखना
- हाथो की गंध को सुघ के देखे
- उँगलियों और अंगूठे के पास जले के निशाँ
- नियमित लंबे समय से गांजे का सेवन करने वाले व्यक्ति के पसीने की गंध बाकियों से अलग होगी।
- अत्याधिक आलस
- समय का पता ना चलना।
लंबे समय से गांजे का नशा करने वाले व्यक्तियों की स्थिति बहुत खराब हो जाती है परंतु एक अच्छी बात यह है कि गांजे का नशा कितना पुराना पीने वाला व्यक्ति भी छोड़ सकता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
लंबे समय से गांजे का नशा कर रहे लोगों को निम्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है :
- रिश्तों में दरार
- पैसे की कमी
- अवसाद, और तनाव
- जिंदगी जीने में मजा नहीं आता लगता है कि जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं।
- साँस लेने में तकलीफ
- अन्य बड़े सूखे नशे की ओर आकर्षित होते हैं क्युकी लंबे समय तक गांजे का सेवन करने से गांजे से नशा होना बंद हो जाता है और नशे का अनुभव करने के लिए वे लोग smack cocine, heroine का नशा करना शुरू कर देते हैं।
आजकल कैसे करते गांजे का दुरुपयोग :
पुराने समय में गांजे का नशा करने वाले लोग मिट्टी की बनी हुयी चिलम (एक कोन के आकार का मिट्टी का पाइप) रखते थे जिसमें गांजे को भरकर जलाते थे और उसका धुम्रपान करके नशा करते थे। परंतु आजकल बाजर में इसका नशा करने के लिए कई वस्तुए बेची जा रहीं है जिनमे से वॉन्ग (एक बोतल नुमा आकर की वस्तु जिसमें नीचे पानी होता है और उसके ऊपर छेद में गांजा भरने की जगह होती है) , रिजला पेपर, इत्यादि युवाओ द्वारा काफी ईस्तेमाल में लिए जाते है।
आज का युवा पूरी तरह ऐसे मादक पदार्थों का सेवन करके अपना जीवन अंधकार की तरफ ले जा रहे है। इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में करीब 89% लोग गांजे का सेवन करते हैं।आपको हैरानी होगी यह जानकर कि इनमें से 75 प्रतिशत युवा और बच्चे है।
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
वैज्ञानिकों के अनुसार गांजे का नशा क्यों करते हैं लोग :
अगर बात सूखे नशे की है तो वैज्ञानिकों का मत समझना थोड़ा मुश्किल होता है। अमेरिका के addiction मनोवैज्ञानिक डॉ थॉमस का कहना है कि गांजे का नशा शुरुआती दौर में आपको एक अलग आयाम पर ले जाता है जो कि बिल्कुल भी दुख या किसी डिप्रेशन से संबंधित नहीं है। शुरुआती समय में जब आप गांजा पीते है तो यह आपके भीतर एक अलग लॉ उत्पन करता है जो आपके लिए बिल्कुल ही नया अनुभव होता है और इसीलिए व्यक्ति इसको द्वारा पीने का जोखिम उठा ही लेता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
लेकिन बीतते समय के साथ जब आप दुःख से जुझ रहे होते है ऐसी स्थिति में गांजे का नशा आपको आपकी परेशानियों का सामना करने से रोकता है आप बस इसका सेवन करना चाहते है और। आपको लगता है कि इससे आपके जीवन पर कोई कुप्रभाव नहीं है परंतु आप इस मामले में काफी गलत होते है क्युकी यह आपको एक जगह रोक देता है। और समाज में आपकी अस्मिता या जो भी आपकी समस्या है वह बड़ती रहती है और यह नशा आपको उलझाए रखता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
और यही मुख्य कारण इसके पीछे एक कि गांजे का नशा करने वाला व्यक्ति कभी चिंतित नहीं होता क्युकी वह अपनी असली परिस्तिथियों से वाकिफ़ ही नहीं होता और जैसे ही वह वाकिफ होने को होता है व्यक्ति फिर से गांजे का सेवन करके सब भूल जाना चाहता है। ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
जब कि शराब जैसे गिले नशे आपको अति उत्तेजित कर देते हैं जिसकी वज़ह से व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना होता है।. ( गांजे का नशा छोड़ने के उपाय)
स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
Aapko hamara गांजे का नशा छोड़ने के उपाय। गांजा क्या है? गांजे से संबंधित संपूर्ण जानकारी 2021 yah lekh kaisa lga comment karke jarror bataye ..
also Read –स्मैक गांजे की नशा छुड़ाने की दवा | Medication For Smack And marijuana
स्मैक का नशा छुड़ाने के उपाय 2021 | smack ka nasha kaise churaye ?
Bhai main 12 sal se ganja pi raha hun filhal chhod Diya hun sans Lene main taklif thoda sa ho raha hai main kya Karun….. Kuchh upay batao
Link में दी गई दवाई का सेवन करे यह पूरी तरह हानि रहित है और आपके सांसो और फेफड़ों से संबधित सभी समस्याओं को दूर करके उन्हें स्वस्थ्य बनाने में मदद करती है।
https://amzn.to/3jBt8xE
Mein pichle 1 saal se ganja pee rha tha lekin ab chhod dia hai lekin ganja chhodne ke baad mein mentally stable nhi hu hamesha kuch na kuch chalta rahta hai mere dimaag mein.Is beemari ka illaj btao
Will I join sir
Off course