Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj किसी भी मौसम में आपके जननांगों में खुजली होना खासकर आपके अंडकोश में खुजली होना, एक आम बात है। अंडकोश की खुजली गर्मियों के दौरान और ज्यादा तकलीफ देह होती है। कई जगह स्थानीय भाषा में Andhkosh को “पोता” दो के लिए “पोतें” कहां जाता है।
अँग्रेजी में इसी समस्या को “itchy testicle” या “itchy balls” के नाम से जाना जाता है। यह बहुत ही असहज महसूस कराने वाली बीमारी होती है जो दुनिया के हर इंसान के लिए लगभग आम ही होती है।
ज्यादातर मामलों में पोतों की खुजली इतनी बड़ जाती है, कि यह अंडकोश की उपरी खाल को पूरी तरह संक्रमित होकर सड़ा देती है जिससे आपको बहुत जलन और दर्द महसूस होता है। ( Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
आम तौर पर पोतों में होने वाली खुजली की शुरुआत बहुत ज्यादा पसीने के कारण होती है। ऐसा तब होता है, जब आप बहुत ज्यादा गर्मी में होते है और आपके अंडकोश पसीने से तरबतर होते है।
धीरे धीरे यह खुजली इतनी बड़ जाती है कि यह आपके अंडकोश की चमड़ी पर घाव कर देती है। इसके अलावा आपके अंडकोश में सूजन आना भी स्वाभाविक ही होता है। यदि आप इस तरह के लक्षण देखते है तो यह एक गंभीर खुजली के शुरुआती लक्षण है।
हम आपको अंडकोश की खुजली ठीक करने के डॉक्टरों और विज्ञान द्वारा प्रमाणित उपाय बतायेंगे। उपचार में कुछ दवाइयाँ आपको ऑनलाइन मंगानी होगी जो आप यहीं से मंगवाने में सक्षम होंगे।
हम आपको अंडकोश की खुजली के के कुछ गंभीर लक्षण भी बतायेंगे यदि आप उस तरह के लक्षण महसूस करते है तो आप अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलने जा सकते हैं। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
अंडकोश की खुजली होने के कई करा कारण हो सकते हैं जिसमें कई आम और कई गंभीर हो सकते है। पोतों में गंभीर खुजली होने के मुख्य कारणों हम नीचे विस्तार से जानेंगे।
अंडकोष में खुजली होने के कारण
अंडकोष की खुजली होने के सम्भावित कारण हमने नीचे विस्तार से बताये हुए है। कई बार ऐसा होता है, कि पोतों में खुजली होने का मुख्य कारण हमे पता नहीं चलता तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी अस्पताल में चमड़ी विशेषज्ञ को दिखना चाहिए। Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj
1. बहुत ज्यादा पसीना आने से अंडकोष की खुजली
आपके गुप्तांगों में बहुत ज्यादा पसीने आने के कारण भी अंडकोष की खुजली होने लगती है। आमतौर पर अंडकोश में खुजली होने का मुख्य कारण यही होता है। दिन के समय में पसीना आने से या बहुत अधिक व्यायाम करने के बाद पसीना आना स्वाभाविक है और इसी कारण से खुजली होने लगती है।
कहा जा सकता है कि गुप्तांगों की सफाई ना करने के कारण भी आपके अंडकोशो में खुजली हो सकती है। खुजली होने का सीधा संबंध गंदगी और नमी से है। ( Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
नमी के कारण हमारी त्वचा में मौजूद प्राकृतिक fungi नमी के साथ मिलकर बहुत तेजी से बड़ने लगती है। परिणामस्वरुप आपके गुप्तांगों या अंडकोष में भयानक खुजली होने लगती है।
आपके अंडकोष में खुजली होना दरअसल एक fungal infection या bacterial infections होता है। ऐसी स्थिति में आपको नियमित नहाना चाहिए और गुप्तांगों को साफ और नमी युक्त रखने की कोशिश करें।
अंडकोष की खुजली से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा सुझाया गया dust powder यहां से खरीदे…
गुप्तांगों में होने वाले fungal और bacterial infection से बचने के लिए underwear यहां से खरीदे..
2. जॉक खुजली (Jock Itching)
आपकी गेंदों पर हो रहीं खुजली का असली कारण जानना ही इस समस्या का मुख्य जोक खुजली जांघों के आसपास और नितंबों के ऊपर तक फैलने वाली खुजली होती है। आमतौर पर यह fungal infection आपके अंडकोष तक नहीं फैलता पर खुजली होना स्वाभाविक है। जोक खुजली भी fungal infection ही होती है।
जोक खुजली yeast(खमीर) के कारण होती है। यह infection
हमारे शरीर के गुप्तांगों या ऐसी जगह होता है जहा त्वचा की सिलबटे पड़ती है। हमारा शरीर की वह त्वचा जो अक्सर नमी युक्त रहती है वहां पर Jock Itching होने की संभावना ज्यादा होती है।
जॉक खुजली होने पर आपको आपकी गुप्तांगों या जांघों पर या शरीर के किसी भी हिस्से पर लाल चकत्ते के रूप में दिखाई देगी। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
खमीर यानी कि yeast एक बहुत ही सामान्य प्रकार का फंगल संक्रमण है जो आपकी त्वचा पर लाल, खुजलीदार चकत्ते का कारण बनता है। जब किसी व्यक्ति के जननांगों पर यीस्ट का संक्रमण होता है, तो उन्हें सिलवटों और किनारों के पास तीव्र खुजली वाले दाने, नम त्वचा और सफेद रंग का निर्वहन अनुभव हो सकता है। और कई तरह की जोक खुजली में आपकी खाल की पपड़ीदार और सुखी दिख सकती है।
जोक खुजली के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
3. इंटरट्रिगो
आपकी खुजली के लिए इंटरट्रिगो एक ऐसी स्थिति है जब बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण को बहुत भयानक रूप में परिवर्तित कर देती है। इसी के कारण आप अपने गुप्तांगों पर लाल कच्चे दाने, rash और डंक जैसा महसूस कर सकते हैं। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
इस तरह के इन्फेक्शन आपके शरीर के नम और सिलवटों वाली त्वचा पर फैलते है। और जैसा कि आपको पता है कि हमारे अंडकोष में बहुत सारी सिलबटे होती है और अंडकोष की ऐसी बनावट ही इसे किसी भी bacteria या fungal infection के लिए सबसे सुचारु जगह बनाते है ।
4. Contact dermatitis (allergy)
Dermatitis एक त्वचा से संबंधित allergy रिएक्शन है जो किसी दूसरी जगह से आपको संक्रमण की चपेट में लेती है। मुख्य तौर पर यह allergy तब होती है जब आपकी त्वचा किसी नयी चीज के संपर्क में आती है।
अब यह नयी चीज कुछ भी हो सकती है, किसी की बॉडी, कोई प्रोडक्ट, बालों को धोने से, यहां तक कि आपके नए undergarments से भी यह allergy हो सकती है। कुछ भी जिसके लिए आपकी त्वचा तैयार नहीं होती और allergy हो जाती है। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
Contact dermatitis होने पर आपकी त्वचा पर लाल खुजली दार दाने जो जाते है जिनमे से पीला तरल पदार्थ निकलता है।
आपके शरीर के हर जगह होने की तुलना में यह आपके अंडकोष पर ज्यादा होते है कारण वही है कि आपके अंडकोषों की सिलबटे किसी भी infections आवया allergy के लिए सबसे उपर्युक्त जगह है। अंडकोष की पतली खाल खजाने पर हाल fat जाती है जिससे आपकी समस्याएं और बढ़ जाती है।
5. चेफ़िंग (रगड़)
Chafing होने का मुख्य कारण है कि जब आपको कोमल खाल नमी के कारण और ज्यादा पतली हो जाती है और फिर उसपर आपके टाइट underwear की रगड़ लगती है और परिणामस्वरुप यह Chafing का रूप धारण कर लेती है।
Chafing होने की संभावना मोटे लोगों में ज्यादा होती है। हालांकि दौड़ने या cycling करने पर यह हो सकता है। जब आप ये सब करते है तो , पैरों के बीच होने वाले घर्षण से आपकी त्वचा पर छोटी-छोटी दरारें और सूजन हो जाती है। जिससे आपकी त्वचा पर लाल खुजली दार दाने हो जाते हैं जो अक्सर व्यक्ति के लिए खुजली और असहजता का कारण होते हैं। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
6. जननांगों में होने वाला मस्सा
खुजली की इस स्थिति को डॉक्टर “Genital warts” के नाम से जानते है। यह एक Sexually transmitted disease (STD) की श्रेणी में रखा गया है। ऐसा होने पर आपको दाद, और जघन जूँ (झाटो में होने वाले जुए ) जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। मुख्यतः यह बार बार अलग अलग साथी के साथ संभोग करने पर होते है।
Genital warts इंसानो में human papillomavirus के कारण होते है जिसमें सेक्स के कारण आपके गुप्तांगों में और खासकर अंडकोष में खुजली का कारण बनते है। हालांकि इन्हें साफ किया जा सकता है पर भविष्य में इनके वापस आने की संभावना होती ही है। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
Genital warts होने पर आपको अपनी त्वचा पर उभरे हुए खुजली दार छोटे दाने महसूस होंगे। जिनका पूर्ण इलाज सम्भव नहीं है।
7. हरपीज
हरपीज बहुत ही पीड़ादायक STD (SEXUALLY TRANSMITTED DISEASE) है जिसके कारण आपको आपकी त्वचा पर खुजलीदार दाने दिखाई देते हैं। लगभग एक दिन के (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )बाद ही यह , दाने एक या एक से अधिक फफोले के रूप में बदल जाते हैं जिसमें बड़ी जलन महसूस होती हैं।
बाद में यह हर्पीज के फफोले फट जाते है , जिससे दर्दनाक घाव हो सकते हैं।
8. गुप्तांगों के जूँ और केकड़े
गुप्तांगों में होने वाले जूँ और केकड़े अक्सर बेकार साफ सफाई की वजह से होते है। शुरुआत में आपको यह यह खुजली या जलन महसूस नहीं करायेंगे पर धीरे-धीरे यह आपकी त्वचा को लाल करके उसमे खुजली पैदा करने लगते हैं।
और ध्यान से देखने पर आप देख पाते है कि कोई छोटे से काले काले जुए हरकत करने में लगे है। समय के साथ यह इतनी अधिक संख्या में हो जाते है, जो आपके लिए मुसीबत का कारण बन जाते हैं। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
हालांकि इस तरह के जूं का संचरण आमतौर पर संभोग के कारण होता है और इसलिए इस स्थिति को (STD) यौन संचारित रोग माना जाता है।
क्या करें?
जूं होने पर जो करना होता है वही हमे यहां करना है। हमे इस जगह की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा और समय समय पर आपको नीचे दिए गए उत्पादों का उपयोग करते रहना चाहिए।
गुप्तांगों के लिए कंगी यहां से खरीदे..
गुप्तांगों के लिए जूं निरोधक उत्पाद यहां से खरीदे…
अंडकोष में होने वाली खुजली का बचाव और निवारण
अंडकोष की खुजली या गुप्तांगों से संबंधित किसी भी खुजली भरे रोग से बचने के लिए कई तरह के विभिन्न एहतियाती उपाय है जिसमें से कुछ प्रमुख हैं :
- Bacterial और fungal infection से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने गुप्तांगों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे ।नहाने के बाद अंडकोष को ठीक तरह से सुखाय और जितना हो सके उन्हें सूखा रखने का प्रयास करें।
Fungal infection से बचने के लिए नहाने के साथ anti fungal wash का उपयोग करें और सुरक्षित रहे।
Antifungal bath wash खरीदने के लिए यहां क्लिक करें..
गुप्तांगों के लिए Antifungal और antibacterial क्रीम खरीदने के लिए यहां क्लिक करें…
- गर्मियों के दौरान और खासकर व्यायाम के समय ढीले और शुद्ध कॉटन के undergarments पहने।
शुद्ध कॉटन के undergarments खरीदने के लिए यहां क्लिक करें..
- यदि आपको खुजली एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण हो रहीं है तो आपको यह बात ध्यान देनी चाहिए और उस वस्तु से दूरी बनानी चाहिए। इसके साथ ही आपको contact dermatitis से बचने के लिए नीचे दी गई क्रीम का उपयोग करना चाहिए। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
Contact dermatitis allergy को ठीक करने के लिए क्रीम यहां से खरीदे…
- यदि आपको पता है कि आपको होने वाली खुजली व्यायाम या दौड़ने के कारण रगड़ और पसीने से हुयी है तो आपको नीचे दी गई क्रीम का उपयोग करना चाहिए।
Chafing (फटी हुयी रागों) को ठीक करने के लिए सुरक्षित और प्रभावी क्रीम यहां से खरीदे…
यदि आपको खुजली का संक्रमण STD है तो इसे रोकने के लिए यह जरुरी है कि आप अपने साथी का यौन इतिहास जाने और कुछ भी समझ आने पर डॉक्टर से सलाह ले । (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
हालांकि आपको इन सब बातों को ध्यान रखने के साथ साथ अपने और अपने साथी के शरीर के निजी भागों की साफ सफाई और किसी भी यौन संक्रमण को रोकने लिए कुछ उपयोगी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए।
अपने निजी गुप्तांगों के और यौन जीवन को बेहतर बनाने के लिए आप डॉक्टरों द्वारा चुने हुए कुछ प्रोडक्ट यहां क्लिक करके खरीदे सकते हैं।
Shop for personal hygiene
Doctar को कब दिखाये?
Andhkosh में होने वाली खुजली का भयानक होना आपके लिए काफ़ी नुकसानदायक साबित हो सकता है। पहली बार में गुप्तांगों में होने वाली खुजली बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हो सकते और कुछ मामलों में यह बात पीड़ित तुरंत समझ सकता है कि रोग का कारण क्या है, और हो सकता है कि उसे चिकित्सकीय सहायता लेने की आवश्यकता न हो। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
कुछ मामलों में यह खुजली उग्र रूप से हो जाती है जो जाहिर है पहली बार में नहीं होती ऐसी स्थिति में आपके खुजली दार दानों में से पानी रिसने लगता है इस तरह की स्थिति में अंडकोष की खाल पूरी तरह उतरने लगती है। ऐसे में आपको अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलना चाहिए।
कई बार आपके गुप्तांगों के जूँ और केकड़े बहुत ज्यादा संख्या में हो जाते है। आपको उनके अंडे और उनकी संख्या देखकर समझ आ जाएगा कि आपको Doctar के पास जाने की आवश्यकता है। डॉक्टर जूँ और उनके अंडों को मारने के लिए उचित उपचार आपको बतायेंगे। (Andkosh Me Khujli Ke Karan Aur ilaj )
गुप्तांगों की साफ सफाई और भविष्य में गुप्तांगों से संबंधित बीमारियों और infections से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा चुने हुए उत्पाद यहां से खरीदे…
यहां देखें..
यह भी पढ़े :