दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट दुनिया के लिए रोबॉट्स का अविष्कार अब कोई नयी बात नहीं रही क्योंकि यह दुनिया भर में कई वर्षों से सशस्त्र बलों द्वारा रोबॉट्स का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। बल्कि, अब तो यह रोबोटिक्स तकनीक इतने आगे पहुंच गई है, कि इंसान तो बस आश्चर्यजनक महसूस होने के लिए ही बना है। रोबॉट्स का विकास अब इस स्तर तक बड़ गया है कि अब सैन्य सुरक्षा और हमलों के लिए भी रोबॉट्स का ईस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देशों में जैसे तकनीकी होड़ लगी हुयी है। सैन्य सुरक्षा के लहजे से हमलावर रोबॉट्स का अविष्कार किया जा रहा है।
आज के दुनिया में सेना रोबोट का ईस्तेमाल कई जगहों पर करती है।( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021)
सशस्त्र बलों को बैकअप प्रदान करने वाले दुनिया के 10 सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट ।
आज की वैश्वीकृत दुनिया में, सेना में रोबोट के मुख्य काम बचाव कार्य, विस्फोटक निरस्त्रीकरण, फायर सपोर्ट , टोही, रसद समर्थन, घातक युद्ध कर्तव्यों और कई अधिक महत्वपूर्ण कार्य सहित विभिन्न युद्ध भूमिकाएं निभा सकते हैं। इन रोबोटों को मानव सैनिकों के लिए एक विकल्प के रूप में भी देखा जा सकता है, जो बड़ी संख्या में युद्धक कार्यों से निपटते हैं। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021)
यह रोबोट एक तरह से सैनिकों की ही तरह काम करते है तो हम कह सकते हैं कि एक रोबोट भी किसी सैनिक से कम नहीं है। युद्ध के समय ज्यादा फायरिंग होने पर रोबोट को खास तौर पर ईस्तेमाल किया जाता है। यह ख़तरों को भाँप तो लेते ही है साथ में दुश्मन का सामना भी करते है जिस वज़ह से सैनिकों को थोड़ी राहत मिल जाती है।
रोबॉट्स सैनिकों के लिए बैकअप के रूप में काम में आते है। और रोबॉट्स की वज़ह से कई बड़ी मुसीबतों से बचा जा सकता है। रोबोट की वज़ह से ही युद्ध क्षेत्र में सैनिकों के लिए जान जाने का खतरा भी कम हुआ है। यह रोबॉट्स तकनीकी रूप से इतने सक्षम होते हैं कि सेना द्वारा निर्धारित मैप को पूरी तरह फालो करते हैं। जब आतंकवादियो द्वारा लोगों को बंधक बना लिया जाता है तब यह रोबॉट्स पूर्ण रूप से काम आते हैं।
सैन्य रोबोट जरूरत के मुताबिक हर तरह के आकारों में मिल जाते हैं, मार्कटसैंडमर्केट्स के अनुसार सैन्य रोबोट उद्योग 2022 तक 30.83 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा, 2017 से 2012 की अनुमानित अवधि के करीब 12.9 प्रतिशत की सीएजीआर से यह बाजर काफी बढ़ रहा है।( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021)
चलिए आज हम एक नजर डालते है दुनिया के सबसे आधुनिक और खतरनाक सैन्य रोबॉट्स के ऊपर जिन्होंने पूरे विश्व में युद्ध का चेहरा ही बदल दिया है।
Centaur
FLIR सिस्टम्स द्वारा विकसित Centaur , खतरों का पता लगाने, पुष्टि करने, पहचानने और उनका निपटान करने के लिए एकदम तैयार रहता है। यह एक तरह से किसी सैन्य योद्धा की तरह ही काम करते हैं। एक रिमोट से कंट्रोल होने वाला यह जमीनी बहान सुरक्षा बलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह रोबोट एक ओपन आर्किटेक्ट रोबोट है जिसमें एक स्टैंडर्ड चेसिस है, जिसे वर्तमान और भविष्य के मिशनों के उपयोग करने के लिए कई तरह के सेंसर और पेलोड के साथ अच्छे से जोड़ा जा सकता है।
मुख्य रूप से यह रोबोट विस्फोटक सामग्री ढूढ़ने के लिए काम में लिया जाता है। FLIR को इसी साल centuar के लिए पूरी दुनिया से 32 मिलियन के ऑर्डर मिले हैं। इस सौदे में करीब 250 रोबॉट्स का वितरण किया जाएगा। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
Also Read : दुनिया की 15 सबसे महँगी कार 2021 | TOP 15 MOST EXPENSIVE CAR IN THE WORLD
MUTT
PropertyValueWeight (किलो)
613
लंबाई (मिमी)
1524
चौड़ाई (मिमी)
1372
पेलोड (किलो)
273
अधिकतम । सड़क सीमा (किमी)
28 km
रिमोट कंट्रोल की दूरी (एम)
200 मीटर
पहियों की संख्या
4
ड्राइव पहियों की संख्या
4
यह रोबोट 2 version में आता है। यह रोबोट जनरल डायनामिक रोबोटिक कंपनी द्वारा बनाया गया है। इसका सिस्टम GDRS है। यह एक मानव रहित वाहन है। इसके दो version में एक पहियों वाला और दूसरा ट्रैकिंग रोबोट होता है। 2016 में इस रोबोट का परीक्षण चालू हुआ था। MUTT सैनिकों को उनके किसी भी जरूरी सामान को लाने के जाने में मदद करता है। और युद्ध के दौरान यह किसी घायल सिपाही को ले जाने का कार्य भी कुशलता से कर सकता है। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
यह एक लड़का रोबोट है तो जाहिर सी बात यह कि यह हथियार बंद है। इसके पास एक मिनी-गन और कस्टम के रूप में कोई भी खास बंदूक का उपयोग किया जा सकता है। यह रोबोट पानी में तैरने की काबिलियत रखता है। सैन्य दलों के लिए यह रोबोट बहुत ज्यादा उपयोग में लिया जाता है। यह रोबॉट्स बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
AVATAR III
अवतार थर्ड एक आधुनिक रोबोट है ।यह रोबोट मिलिट्री SWAT टीम के द्वारा ईस्तेमाल में लिया जाता है। यह मुख्य तौर पर यह रोबॉट्स मानव सैनिकों को सुरक्षित रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा ऑपरेशन में वह आगे चलने की भूमिका निभाते है इलाके की जाँच परख के बाद ।
यह रोबोट कई तरह से सुरक्षा बलों के काम में आता है असल में यह रोबोट ऑपरेशन के दौरान होने वाले ख़तरों पर पहली नजर इन रोबॉट्स की ही होती है। यह रोबोट बहुत शांति और आसानी से दुश्मन के खेमे की पूरी जानकारी प्रदान कर सकता है और जरूरत पड़ने पर यह युद्धक भी बन जाता है। यह रोबोट पूरी तरह से customizable रोबॉट्स है जिसको जरूरत के अनुसार तब्दील किया जा सकता है। आप इसके एक एक टुकड़े को अलग अलग करके परिस्थित के अनुकूल इसका प्रयोग कर सकते हैं। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
Also Read :दुनिया की सबसे महंगी साइकिल | TOP 15 MOST EXPENSIVE BICYCLES 2021
DOGO
DOGO एक उन्नत किस्म का दुनिया के सबसे आधुनिक रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी का उदहारण है। पूरी युद्धक क्षमता रखने वाला यह रोबोट 9 mm ग्लॉक पिस्टल से लैस है, युद्ध भूमि में यह रोबोट सेनाओं के प्रहरी की तरह भूमिका निभाता है। इस रोबोट की डिजाइन जनरल रोबोटिक्स द्वारा की गयी है।
यह रोबोट दुनिया के किसी भी लड़ाकू ड्रोन रोबोट के मुकाबले सबसे बेहतर रोबोट माना जाता है। DOGO रोबोट के बारे में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इसका ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
वजन मात्र 26 पाउन्ड ही है। और यह आसानी से किसी भी सैनिक द्वारा एक हाथ से उठाया जा सकता है।
DOGO का निर्माण खास तौर से इसराईली पुलिस के लिए आतंकवाद का सामना करने के लिए किया गया है।
TheMIS
एक आधुनिक हाइब्रिड सैन्य रोबोट है। इसका मुख्य उद्देश्य कम सैनिकों के बावजूद भी युद्ध में उनकी पूर्ति करने का है। यह बहुत शानदार तरह से ऑपरेट किया जा सकता है। देखने से ही किसी टैंक की तरह विनाशक दिखता है। इसकी बनावट पूरी तरह से खुली हुयी है। यह सैन्य रोबोट बड़ी मशीन गन के साथ 40 मिमी ग्रेनेड लांचर, 30 मिमी ऑटोकैनन और एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम से लैस है। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
इस रोबोट के साथ एक रिमोट है जो खास तरह से इसके हथियारों का उपयोग करता है। यह रोबोट रात, दिन, गर्मी बरसात, रेगिस्तान हो या पहाड़ी क्षेत्र हर जगह यह अपना लोहा मनवाता है।
Also Read :दुनिया के सबसे छोटे घर | DUNIYA KE SABSE CHOTE GHAR | TOP 10 MOST SMALL HOUSE’S
RISE
Image source : robot.Wiki
एक ऐसा रोबोट जो एक तरह से बेहद खुफ़िया जासूसों के तरह कार्य करता है ।यह रोबोट किसी छिपकली की तरह दीवाल पर या पेड़ पर चढ़ने और चिपकने में बहुत सक्षम है। इनकी 4 टांगे होती है, जिसकी मदद से यह रोबॉट्स आसानी से कहीं भी चढ़ने के लिए तत्पर है।
इसका निर्माण बोस्टन dynamics द्वारा किया है ।यह रोबोट 0.25 % लंबे है और इनका वजन सिर्फ 2 किलो ही होता है।
इस रोबोट के भीतर कई तरह के sensors लगाए गए है जिसकी मदद से यह रोबॉट्स आसानी से सेना को ऐसी जानकारी दे देते हैं, जो आमतौर पर मिलना नामुमकिन की तरह है। इसके भीतर कहीं अहम सिस्टम्स है जो कि हर जगह की वीडियो ग्राफी, mine टेस्टर इत्यादि ।यह प्रोजेक्ट DARPA द्वारा संचालित है। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
Also Read :दुनिया की सबसे महंगी शराब | DUNIYA KI SABSE MEHNGI SHARAB | MOST EXPENSIVE ALCOHOL IN 2021
SAFFIR
John F. Williams
यह एक शिपबोर्ड ऑटोनॉमस फायरफाइटिंग रोबोट है। और यह जल सेना के लिए शिप में कहीं आग लग जाये तो उसको भुनाने का काम करने के साथ अन्य कार्य भी करता है। यह रोबोट 5 फुट 10 इंच का है और इसका न्यूनतम वजन 143 पाउन्ड है। वर्जीनिया टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित यह रोबोट किसी भी तरह की आग को भुजाने के लिए तैयार किया गया है। यह आसानी से पानी के पाइप को पकडकर आग बुझाने का काम आसानी से कर लेता है। यह रोबोट सिर्फ एक तार पर खड़े होकर भी यह काम कर लेता है।
इसकी खास तरह की डिजाइन इसको और भी ज्यादा बेह्तरीन तरह से अपने कार्य को पूरा करने की क्षमता प्रदान करती है। SAFFIR का असल कार्य नौसेना अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना है इससे अधिक कुछ भी नहीं। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
दुनिया की सबसे महंगी घड़ियां | DUNIYA KI SABSE MEHNGI GHDIYA | MOST EXPENSIVE WATCHES IN 2021
PITBULL-3
The Pitbull-3 (Photo courtesy of the company)
जनरल रोबोटिक्स द्वारा निर्मित Pitbull-3 एक नया रिमोट-नियंत्रित हथियार स्टेशन एंटी ड्रोन रोबोट है ।यह रोबोट इसी साल 2021 में तैयार किया गया है। इसका कुल वजन 70 से 80 किलो के बीच होगा। यह रोबोट मानव रहित है और यह किसी भी जगह तैनात किया जा सकता है।
इस रोबोट के अंदर एंटी-ड्रोन ट्रैक और शूट ’रियल-टाइम एल्गोरिथ्म है जिसकी मदद से यह रोबॉट्स लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर भी किसी भी ड्रोन या उसकी activity का पता लगा सकता है। और इसमे लगी शानदार बंदूक अगर चलती है तो यह ,800 मीटर की दूरी पर होवरिंग करते हुए इसे 500 मीटर से नीचे तक शूट कर सकती है। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
BUG DRONES
UAVTE के साथ BAE सिस्टम्स द्वारा बनाए गए , ये नैनो बग ड्रोन छोटे आकार के खास निगरानी के लिए बनाए गए। इसका अधिकतम वज़न मात्र 196 ग्राम है । मानव रहित यह हवाई यान सेना के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में सक्षम है।
इसकी रेंज 2 km तक है और एक बार चार्ज मिलने पर यह 40 मिनट तक लगातार उड़ सकता है। इसकी कुल रफ्तार 80km/h है । और इसमे सबसे बेहतर क्वालिटी के कैमरा लगे है जो हाई resolutions वीडियो दिखाने के लिए पर्याप्त होते हैं। ब्रिटेन के पास इस तरह के 30 ड्रोन हैं।( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
Guardbot
यह एक survilence रोबोट है जो कि किसी भी तरह के क्षेत्र में आसानी से निगरानी कर सकता है। यह रोबोट मिट्टी, किचड, धूल, पानी, रेत, बर्फ इत्यादि किसी भी जगह अपना काम कर सकता है जहा सैनिकों को कठिनाई ना सामना करना होता है।यह अपने इस तरह के कार्य को बहुत सावधानी से और एकदम उत्कृष्ट रूप से करता है।
मूल रूप से यह रोबोट मंगल ग्रह पर जाने वाले मिशनों के लिए डिज़ाइन किया गया था। गार्डबोट के अंदर दो निगरानी कैमरों लगे हुए है, और एक बैटरी जो कि 25 घंटे तक चल सकती है। माइक्रोफोन और जीपीएस जैसी सुविधाएं भी है जिसके द्वारा इसे उपग्रहों के साथ-साथ दूर से भी नियंत्रित किया जा सकता है। ( दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021
Gladiator
यह रोबोट एक छोटे टैंक की तरह लगता है पर सैनिकों के लिए यह काफी कारगर रहा है। यह रोबोट खास मरीन cop’s को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है।
यह रोबोट निगरानी रखने के साथ ही फायर करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
दी गयी जानकारी से संबंधित सवालों के जवाब के लिए नीचे कमेन्ट करे।
आप लोगों को यह लेख दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य रोबोट 2021| TOP 10 BEST MILITARY ROBOTS IN THE WORLD कैसा लगा जरूर बताये और शेयर करे।
Thanx for this