दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें 2021 की सूची। आज की इस दुनिया में सुपर फास्ट कार, jet’s, ships इत्यादि के साथ ही सुपर फास्ट मोटर साइकिल का अलग ही महत्त्व है। हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं, इस साल की दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें ।
रफ़्तार के शौकीनों के लिए मोटर साइकिलों का शौक होना आम बात है। जब आपकी जेब में पर्याप्त पैसे होते हैं, उस समय आपकी समस्या होती है, कि आख़िर कौन-सी मोटरसाइकिल ख़रीदी जाए। तो आप जरूर वह मोटर साइकिल चुनेंगे जो सबसे ज्यादा रफ्तार से दौड़ने वाली हो है ना?
तो आइये जानते है ऐसी ही कुछ 10 सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में। दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें :
10. BMW K1300s
रफ्तार – 175 mph
ACCELERATING – 2.79 सेकंड में -0-60mph
ENGINE – 1293 सीसी, वाटर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर-सिलेंडर-इंजन, चार वाल्व प्रति सिलेंडर, दो ओवरहेड कैमशाफ्ट, ड्राई सेम्प स्नेहन
अधिकतम पावर -172.9 hp @ 9250 RPM।
अधिकतम टॉर्क- 140 NM @ 8250 RPM।
BMW के द्वारा यह मोटरसाइकिल वर्ष 2008, अक्टूबर में लॉन्च की गयी थी। यह मोटरसाइकिल इससे पिछली K1200S मोटरसाइकिल का अपग्रेड संस्करण था। और आज 2021 में भी यह बाइक दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से चलने मोटरसाइकिलों की सूची में शामिल है। यदि बात इसके इंजन की जाए तो आपको इसकी बेह्तरीन अवाज जो कि हेक्सागोनल ट्यूब थ्रोटी साउंड है । (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जो कि इसके पहियों को सबसे तेज घुमाते है। BMW K1300S मोटर साइकिल 2021 में भी दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली बाइक की सूची में आती है और इस सूची में यह मोटरसाइकिल मेरी पसंदीदा है। मोटरसाइकिल की उच्च रफ्तार 175.5 Mph है। और इसकी स्पोर्ट बनावट इसको एक शानदार और खास लुक प्रदान कराती है। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
यह भी पढ़े :दुनिया की 10 सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 2021
9. Yamaha YZF-R1
रफ्तार – 185.7 MPH
मैक्स पावर -200 एचपी @ 13500 आरपीएम।
मैक्स टॉर्क- 112.4 एनएम @ 11500 आरपीएम।
यह मोटरसाइकिल आपको MOTOGP का अनुभव देती है। इस बाइक की एक खासियत है कि सरकार के द्वारा आपको यह बाइक गलियों में भी चलाने की अनुमति देती है। जबकि यह बहुत ज्यादा रफ्तार से चलती है। इसका Acceleration 2.6 seconds -0-60mph है।
बाइक की अधिकतम रफ्तार 185.7mph (299 km/h) है । 200 हॉर्स पॉवर की क्षमता के साथ इसमे 998c.c इंजन है। लिक्विड-कूल्ड, से बना हुआ है, 16-वाल्व, डीओएचसी, इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन। यामाहा YZF R1 एक अचूक मोटरसाइकिल है।(दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
यह भी पढ़े :10 गरीबी के लक्षण और आदतें जो बताते है, कि व्यक्ति की परवरिश गरीबी से हुयी है।
8. MV Agusta F4 1000R
रफ्तार – 186 MPH
Augusta द्वारा निर्मित इटालियन MV Agusta F4 1000R मोटरसाइकिल F4 1000 मोटरसाइकिल का दूसरा संस्करण है। कंपनी ने इस सीमित संस्करण को 2007 में लॉन्च किया था। यह तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल एक अपडेट 174phb इंजन के साथ आती है।
यह मोटरसाइकिल खास तरह के ब्लैक ब्रेम्बो व्हील्स के साथ आती है। ब्रेम्बो मोनोब्लॉक रेडियल ब्रेक, सैक्स रियर शॉक एब्जॉर्बर और कार्बन-नाइट्राइड कोटेड मार्ज़ोची जैसे कुछ महंगे पार्ट्स का ईस्तेमाल किया गया है । इस मोटरसाइकिल का इंजन TSS सिस्टम के आधार पर नहीं बनाया गया है। यह बाइक सिर्फ 3.1 sec में 100km/h की रफ़्तार पर पहुच सकती है। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
1000 CC, चार सिलेंडर, 16 रैडिकल वाल्व, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन।
अधिकतम पावर: 74 बीएचपी @ 11,900 आरपीएम
अधिकतम टोक़: 111 एनएम @ 10,000 आरपीएम।
6-स्पीड ट्रांसमिशन गेयर।
टॉप स्पीड: 186 मील प्रति घंटा।
फ्रंट ब्रेक: चार पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ दोहरी 320 mm डिस्क।
ब्रेक: दो-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ सिंगल 220 मिमी डिस्क।
वजन: 423.3 पाउंड
7. Kawasaki Ninja ZX-14R
टॉप स्पीड : 186 miles per hour
Wet weight: 593 lbs.
6 GEAR TRANSMISSIONS
Kawasaki ब्रांड अपनी शानदार मोटर बाइक के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धि बटोरते आया है। अपनी स्टाइल और डिजाइन के साथ साथ kawasaki रफ्तार के क्षेत्र में भी आगे रहा है। तो इस जगह आपको यह एंट्री सरप्राइज नहीं लगनी चाहिए।
Kawasaki Ninja ZX-14R में 1441 cc चार-वाल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, यह इंजन 197 हॉर्सपावर और 158 एनएम का अधिकतम टॉर्क पंप करता है, साथ ही मात्र 2.7 सेकंड में 0-100 मील प्रति घंटे की पर पहुंच सकती है। मोटरसाइकिल की उच्च गति 186mph (299kph) है। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
यह भी पढ़े :दुनिया की 15 सबसे महँगी कार 2021 | TOP 15 MOST EXPENSIVE CAR IN THE WORLD
6. BMW S1000RR
रफ्तार – 188 mph
BMW मोटर bike’s द्वारा यह मोटरसाइकिल 2009 में विश्व चैंपियन शिप में हिस्सा लेने के लिए बनाई गई थी। स्पोर्टबाइक में 999cc फोर-सिलेंडर इंजन इस बाइक को पूर्ण तरह से संचालित करता है, यह खास इंजन मोटरसाइकिल को 207 हॉर्सपावर की ताकत देता सकता है। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
BMW द्वारा यह मोटरसाइकिल खास तेज रफ्तार को ध्यान में रखकर बनाई गई है इसीलिए इसका वजन भी कम किया गया है। इसका बॉडी फ्रेम काफी हल्का है और इसका डिजाइन भी उसी के अनुरूप है।
बाइक की पूरी ताकत इसके टायर पर 11,000 rpm और 83 lb-ft torque के साथ लगता है। इसका इंजन 6-speed gearbox के साथ पर्याप्त गति को ट्रांसमीट करने के लिए बनाया गया है। दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली मोटरसाइकिलों में से एक BMW S1000RR में ABS टेक्नोलॉजी और dynamic ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है। जो आपके सफर को और अधिक सुरक्षित और तेज बनाने में मदद करता है।(दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
अधिकतम शक्ति: 207 एचपी @ 13500 आरपीएम।
अधिकतम टोक़: 113 एनएम @ 10500 आरपीएम।
टॉप स्पीड: 188 मील प्रति घंटा।
फ्रंट ब्रेक: रेडियल-माउंटेड 4-पिस्टन कैलिपर के साथ दोहरी 320 मिमी डिस्क।
पिछला ब्रेक: सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 220 मिमी डिस्क ब्रेक।
वजन: 434 पाउंड।
5. Suzuki Hayabusa
टॉप स्पीड :188 –194 miles per hour
1999 के दौरान दुनिया की सबसे नामचीन कंपनियों में से एक SUZUKI ने HAYABUSA मोटरसाइकिल का निर्माण किया । यह बाइक अपनी आक्रमक गति और हल्के वजन अल्यूमीनियम से बने twin spar फ्रेम के लिए जानी जाती है।
इसकी अनोखी बनावट मोटरसाइकिल सवार को एक शानदार पकड देती है जिससे इसका नियंत्रण और भी बढ़िया हो जाता है। इस मोटरसाइकिल को चलाने अनुभव बहुत अच्छा होता है। इसके rigid टायर चिकनी सड़क या गंभीर मोड़ों पर अच्छी पकड प्रदान करते है। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
मोटरसाइकिल की बॉडी की बनावट aerodynamic है जिससे यह और भी ज्यादा गति से चलने के लिए सुगम हो जाती है। उच्च रफ्तार को ट्रांसमीट करने के लिए 6 स्पीड gear बॉक्स है। अधिकतम रफ्तार 188 से 194 mph है।
इंजन – 1340 cc, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-सिलेंडर 16 वाल्व इंजन
अधिकतम शक्ति: 197 एचपी @ 9500 आरपीएम।
अधिकतम टोक़: 155 एनएम @ 7200 आरपीएम।
टॉप स्पीड: 188-194 मील प्रति घंटा।
फ्रंट ब्रेक: 2 * 310 मिमी डिस्क, ब्रेम्बो, मोनोब्लॉक रेडियल-माउंट कैलिपर्स।
रियर ब्रेक: सिंगल 260 मिमी डिस्क विथ टोकिको कैलिपर।
वजन: 586 पाउंड।
यह भी पढ़े :डरना नहीं क्युकी ये है, दुनिया के सबसे खतरनाक पुल | DUNIYA KE 20 SABSE KHATARNAK PUL | (TOP 20)
4. Honda CBR1100XX Super Blackbird
IMAGE CREDIT: UFFE BRÄNNSTRÖM/WIKIMEDIA COMMONS
गति : 194 miles per hour
होंडा की अबतक की सबसे तेज रफ़्तार मोटरसाइकिलों में Honda CBR1100XX पहले स्थान पर है। Honda द्वारा यह संस्करण 1996 से 2007 के बीच में तैयार किया गया। 1997, में Honda CBR1100XX दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली मोटरसाइकिल मानी जाती थी जिसने Kawasaki zx-11 को रफ्तार के मामले में पीछे छोड़ दिया था। 2021 में Honda CBR1100XX दुनिया की चौथी सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली मोटरसाइकिल है ।
जरुरत के अनुसार यह मोटरसाइकिल राइडर्स को तेज रफ्तार, शानदार नियंत्रण के साथ ही आराम का अनुभव प्रदान करती है। मोटरसाइकिल में लगी डबल काउंटर बैलेंसर शाफ्ट इसको और भी ज्यादा smooth करती है जो इस बाइक को और अधिक आरामदायक बनातीं है। रफ्तार और आराम का यह जोड़ किसी भी इंसान की पहली पसंद बन सकती है।
हालांकि यह ईधन काफ़ी ज्यादा खाती है। पर यह बड़ी दो लोगों के बैठने लायक और कुछ सामान को एक साथ ले जाने में सक्षम है।
(दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
इंजन – 1137cc, वाटर-कूल्ड 4-स्ट्रोक, 16-वाल्व DOHC, इनलाइन -4 सिलेंडर इंजन।
Gear – 6 मैनुअल ट्रांसमिशन
अधिकतम शक्ति: 164 bhp @ 9,500rpm।
अधिकतम टोक़: 124 एनएम @ 7250 आरपीएम।
टॉप स्पीड: 194 मील प्रति घंटा।
वजन – 559 पाउन्ड
3. MTT Turbine Superbike Y2K
IMAGE CREDIT: NELSONART/DEPOSITPHOTOS
रफ्तार – 227 miles per hour
MTT Turbine एक ऐसी मोटर साइकिल है जिसका उत्पादन नहीं किया जाता। और इसीलिए यह काफी महँगी भी है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इस मोटरसाइकिल को सबसे महँगी मोटरसाइकिल माना जाने के लिए दर्ज किया गया है।
मरीन टर्बाइन टेक्नॉलॉजी द्वारा निर्मित यह मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल से उत्पन्न होने वाली गर्मी का उपयोग अपनी रफ्तार से करती हैं। इसकी एक खास बात यह भी है कि यह एक wheel driven मोटरसाइकिल है, जिसके अंदर लगा हुआ है। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
यही एक मुख्य कारण है कि इस मोटरसाइकिल को चलाने वाले को अनुभव होता है कि जैसे वह कोई जेट प्लेन उड़ा रहा हो। बाइक की बॉडी को कार्बन फाइबर से बनाई गई है। इसके भीतर कई आधुनिक चीजे लगायी गयी है जो आपका अनुभव और बेहतर करती है। बाइक के आगे एक rear कैमरा है। बाइक फ्यूल टैंक यूनिट और बेहतर कूलिंग सिस्टम प्रदान करती है। इसका इंजन डीजल से भी चल सकता है।(दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
बाइक के अंदर रोल्स रॉयस 250-C18 टर्बोशाफ्ट इंजन दिया गया है।
2 स्पीड gear ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Max शक्ति: 320 एचपी @ 52000 आरपीएम।
Max टोक़: 576.5 एनएम @ 2000rpm।
टॉप स्पीड: 227 मील प्रति घंटा।
फ्रंट ब्रेक: 2 * 320 मिमी डिस्क चार-पिस्टन ब्रेमबो कैलिपर्स के साथ।
रियर ब्रेक: चार-पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 320 मिमी डिस्क।
वजन: 460 पाउंड।
2. Kawasaki Ninja H2R
टॉप गति – 206–249 Mph
Kawasaki Ninja H2R आज तक कि सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली उत्पादित मोटरसाइकिल है ।यह मोटरसाइकिल सिर्फ़ ट्रैक पर चलायी जा सकती है। मोड़ों पर पूरा झुकाव देने वाली यह मोटरसाइकिल रफ्तार के मामले में काफी अब्बल है।
Kawasaki मोटर्स द्वारा निर्मित यह मोटरसाइकिल बहुत ही हल्के trellis से बने बॉडी फ्रेम से निर्मित है। इसका हल्का वजन और बनावट इस मोटरसाइकिल को और ज्यादा रफ्तार से चलने का अवसर देती है। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
इंजन – 998cc सुपर चार्ज
DOHC inline-4 engine
6 gear बॉक्स transmit
अधिकतम शक्ति : 310hp @ 14000rpm
अधिकतम Torque: 156 Nm @ 12500rpm
1.Dodge Tomahawk
IMAGE CREDIT: STEPHSTARR9363/DEPOSITPHOTOS
टॉप स्पीड :300-420 Mph
दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिल DODGE TOMAHAWK है। इसकी टॉप स्पीड 420 mph है। इस महँगी मोटर साइकिल में दो पहिये आगे और दो पहिये पीछे लगाए गए हैं। Dodge ने यह मोटरसाइकिल 2003 में बनाई थी और अब तक सिर्फ 9 मोटरसाइकिल की बिक्री की है। बाकी की सुपर बाइक से अलग इसके चार पहिये आकर्षण का केन्द्र बनते हैं। (दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें )
यह बाइक सिर्फ 1.5 सेकंड में 0 से 60 km की रफ़्तार पर पहुच जाती है।
इंजन – 8.3 liter, 20-valve, 90° V-10 इंजन
2-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
अधिकतम शक्ति: 500 hp @ 5600 आरपीएम
अधिकतम टोक़: 712 एनएम @ 4200 आरपीएम।
रियर ब्रेक: दोहरी 508 मिमी 16 पिस्टन डिस्क।
फ्रंट ब्रेक: सिंगल 508 मिमी 8 पिस्टन डिस्क।
वजन : 1,500 पाउंड।
यह भी पढ़े :दुनिया के सबसे बड़े पानी के जहाज | LONGEST SHIPS IN THE WORLD | TOP 10 SHIPS 2021
दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली मोटरसाइकिलों से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा?
अपनी राय जरूर बताये।
यह भी पढ़े :दुनिया की सबसे महंगी साइकिल | TOP 15 MOST EXPENSIVE BICYCLES 2021
NYC post
thnx
Top post