jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj दोस्तों गर्मियों के मौसम में हमारी त्वचा कई तरह के मौसम के अनुसार रिएक्शन करती है और कई बार ये रिएक्शन हमे एक बेचैन कर देने वाली खुजली देते हैं। आज हम आपको बतायेंगे जांघों में और गुप्तांगों के आसपास होने वाली खुजलीयों के कारण और इलाज और लक्षण ।

गुप्तांग या जांघों के आसपास की खुजली क्या आप है? ( What is jock Itching?) 

jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj

दोस्तों यह एक fungal infection है जो आपकी जननांगों में फैल जाता है। यह इन्फेक्शन मुख्य रूप से “टिनिया क्रूरिस” के नाम से जाना जाता है और इसे ही jock Itching कहते हैं। 

यह इन्फेक्शन त्वचा पर फैलने वाले tinea fungal के पूरे समुह के कारण होता है। जैसे कि अन्य तरह टिनिया के द्वारा त्वचा संक्रमण होते उसी प्रकार इसमे भी यह इन्फेक्शन वाली जगह पर एक mold (उभरा हुआ कवच) बना लेता है और इसे ही हम ,” डर्माटोफाइट्स” के रूप में जानते है।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

हालांकि इस तरह के infections से आपको को बड़ा खतरा नहीं होता पर फिर भी यह आपके आराम को बाधित करती है और असहजता महसूस कराती है जो कि एक बड़ी समस्या है। 

आपको इस मामले में अब कोई ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको आपके गुप्तांगों और उसके आसपास के किसी भी इन्फेक्शन या खुजली के बारे में पूरा इलाज और दबाई बतायेंगे जिससे आपको अपनी इस तरह के निजी समस्याओं का गुणगान किसी के सामने ना करना पड़े। 

जांघों खुजली की भले ही आपको खतरा नहीं पहुंचाते पर यह इनकी फैलाने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है और यह fungal इन्फेक्शन बहूत तेजी से आपको खाल को संक्रमित कर देते हैं। 

धीरे धीरे यह बदतर होते जाते हैं। इनका फैलाव उस समय और ज्यादा हो जाता है जब ये नमी युक्त गर्म वातावरण पाते है और ऐसा वातावरण उन्हें आपके जननांगों के पास आसानी से मिल जाता है।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

Jock Itching होने की मुख्य जगह आपके जांघों के आसपास, गुप्तांगों के बगल में सबसे ज्यादा और शरीर के किसी भी ऐसी जगह जैसे बगलों में होती है। 

हालांकि इस तरह की खुजली के infection को इलाज करके बहुत जल्दी सही किया जा सकता है। आम तौर पर यह fungal इन्फेक्शन दवाई के बाद बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

जोक खुजली या जांघों की खुजली होने के लक्षण किशोरों और युवाओ में ज्यादा तेजी से फैलते है।  जॉक खुजली खासकर पुरुषों और किशोर लड़कों में सबसे आम है।  इसका संक्रमण एक उभरे हुए दाने का कारण बनता है जो अक्सर खुजली या जलन पैदा करता है। या हो सकता है कि संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र लाल, परतदार या पपड़ीदार भी हो सकता हैं। (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

हालांकि जांघों में होने वाली खुजली परेशान करने वाली हो सकती है। आमतौर पर एक हल्का सा संक्रमण होता है।  इसका जल्दी से इलाज करने से इसके लक्षण कम हो जाएंगे और संक्रमण फैलने से बच जाएगा।

अधिकांश लोगों को  जांघों की खुजली में सिर्फ सामयिक एंटिफंगल दवाओं या क्रीम या पाउडर लगाने से ही राहत मिल जाती है। इसके अतरिक्त आप अपने प्रभावित क्षेत्र को साफ और सूखा रखने की कोशिश कीजिए। 

जांघों की खुजली के लक्षण (symptoms of jock Itching) 

Jock Itching होने पर दिखने वाले सामन्य लक्षण निम्न हो सकते हैं :

  • संक्रमित क्षेत्र में लगातार खुजली होना 
  • प्रभावित जगह पर लालपन
  • हल्की या तीखी जलन
  • त्वचा का फटना, छिल जाना, फड़कना 
  • त्वचा के रंग में परिवर्तन 
  • व्यायाम के दौरान दाने फुट जाने से तकलीफ 
  • Anti Itching क्रीम लगाने पर भी यह ठीक नहीं होते। 

जरुरी नहीं सभी लोगों को इतने सारे लक्षण एक साथ मिले इनमें से कोई एक भी लक्षण है तो यह एक जोक Itching ही है। आम तौर पर यह आपकी जांघों के आसपास और नितंबों के ऊपर तक फैल सकते हैं। आमतौर पर इन्हें आपके अंडाशय तक फैलते नहीं देखा गया।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

जांघों की खुजली होने के कारण (what cause jock Itch?) 

जांघों में खुजली होने के लिए ढेरों कारण हो सकते है लेकिन इसके कुछ मुख्य कारण भी है जिन्हें आपको जानना बहुत जरूरी है। 

जोक खुजली होने का मुख्य कारण होती है dermatophytes fungi का एक समुह जो नमी के संपर्क में आकर आपकी त्वचा को संक्रमित कर देता है। dermatophytes fungi प्राकृतिक रूप से आपको त्वचा में रहती है और जैसे ही त्वचा को साफ सुथरा नहीं रखा जाता या इसे जादा नमी मिलती है तो यह इन्फेक्शन में तब्दील हो जाती है। पसीने से लत पथ कपड़े पहने होने से जोक खुजली होने की संभावना सबसे अधिक होती है।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

इस तरह की fungal infection या खुजली होने के मुख्य कारणों में से एक यह भी है कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते है जिसकी त्वचा पहले से ही संक्रमित है तो इसका खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। 

हालांकि जांघों में और गुप्तांगों के आसपास खुजली होने के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं – 

  • बहुत ज्यादा कसे हुए undergarments पहनना, जो आपकी त्वचा को irritate करते हैं। 
  • आपके जननांग में नमी के कारण, मुख्यतः पसीने से। 
  • यदि आप मोटापे से पीड़ित हैं। 
  • कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र के कारण भी fungal इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। 
  • एक दूसरे की तौलियों का इस्तमाल करने से 
  • प्रतिदिन साफ सफाई ना करने से 

सिर्फ यही नहीं यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किए गए कपड़ों का या अन्य किसी चीज़ का उपयोग करते है तब भी jock Itching होने की संभावना होती ही है। 

जैसा कि इसका नाम है “jock itch” यह इशारा करता है कि यह इन्फेक्शन केवल एथलीट को ही संक्रमित कर सकती है क्योंकि वह सबसे ज्यादा पसीना बहाते है। लेकिन ऐसा नहीं है, – इसका सिर्फ नामांतरण वैसा है हकीकत में यह किसी भी आम व्यक्ति को हो सकती है। ऐसे लोगों को जोक खुजली का खतरा ज्यादा होता है जो पसीने में तरबतर होते रहते है।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

बचाव के लिए, आपको प्रतिदिन नहाना चाहिए और प्रवाहित जगहों पर साबुन इत्यादि से साफ सफाई बनाए रखना चाहिए। 

जांघों की खुजली (Jock Itching) का निदान –

आम तौर पर जब आप किसी डॉक्टर के पास जाते है तो वह आपके त्वचा पर मौजूद लाल चित्ते देखकर समझ जाते है कि यह fungal infection है और आपको उचित antifungal क्रीम या दवाइयाँ लिख देते हैं। बहुत ही कम मामलों में वह आपकी खाल का नमूना लेते है ताकि वह अपने microscope में देखकर पुष्टि कर सके कि यह क्या है?  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

जांघों की खुजली का इलाज (Treatment for jock Itching) 

अधिकतर मामलों में इस तरह की खुजली और इन्फेक्शन को कुछ दवाइयों के साथ घर पर ही ठीक किया जा सकता है। हम आपको कुछ जांघों की खुजली ठीक करने के लिए सुरक्षित और उपयोगी दवाई और उपाय बताएँगे जो बहुत जल्दी से आपकी इस समस्या से आपको निदान दिला सकती है :

डॉक्टर द्वारा बताये गये कुछ चुनिंदा antifungal क्रीम और पाउडर उत्पाद यहां से खरीदे… 

  1. संक्रमित क्षेत्र में Anti fungal क्रीम, पाउडर का उपयोग करे। उन्हें त्वचा पर लगाकर हवा में रहने दे। 

BUY NOW 

Buy Now 

BUY NOW 

  1. नहाने के लिए Antifungal, antibacterial body wash का उपयोग करें जिससे भविष्य में आपके दोबारा संक्रमित होने की संभावना खतम हो जाती है। 

BUY NOW 

  1. संक्रमित क्षेत्र को हर रोज गर्म पानी से साफ करे। 
  2. संक्रमित जगह को सूखा रखने का प्रयास करें खासकर व्यायाम या नहाने के बाद। 
  3. हर दिन अपने undergarments बदल कर पहने। 
  4. ढीले ढाले कॉटन के undergarments पहने। 

ख़रीदने के लिए यहां क्लिक करें.. 

जोक खुजली डॉक्टर को कब दिखाये? 

यदि आपको ऐसा लगता है कि उपरोक्त लिखे कोई भी नुस्खे आपके काम नहीं आए और 2 सप्ताह से ज्यादा समय निकल गया है तो आपको डॉक्टर से मिलने के बारे में सोचना चाहिए। ऐसे में काफी सम्भावनायें होती है कि आपकी जांघों की गुप्तांग वाली त्वचा पर कोई ऐसा इन्फेक्शन फैल गया हो जिसका उपचार शीघ्र होना ही उचित होगा।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

यदि आपको ऐसा लगता है कि आप किसी भी त्वचा संबंधी विशेषज्ञ से मिलने में असमर्थ है, तो आप एक ऑनलाइन consultants डॉक्टर से घर बैठे परामर्श कर सकते हैं। 

यदि आपकी यह खुजली बहुत ज्यादा गंभीर होगी तो डॉक्टर आपको निम्न तरह की दवाइयाँ लिख सकता है :

Topical दवाइयाँ 

  • oxiconazole (Oxistat) 
  • econazole (Ecoza)

मौखिक दवाइयाँ 

इस तरह की दवाओं को डॉक्टर तभी लिखते है जब स्थिति ज्यादा गंभीर समझ आती है। इस तरह की दवाइयाँ खाने के कई साइड इफेक्ट भी होते है। ऐसे में आपको बिना  चिकित्सकों के परामर्श के इस तरह की कोई दवाई नहीं लेनी चाहिए।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

जांघों की खुजली (Jock Itching) को कैसे रोका जा सकता है? 

खुजली चाहे कोई भी हो उसका सबसे प्रभावी उपचार होता है साफ सफाई बनाए रखना । और जब बात जांघों में और गुप्तांगों के आसपास होने वाली खुजली की है तो आपको अपने हाथो को खास तौर पर साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए ताकि बाहर से संपर्क में आया कोई भी संक्रमण आपके गुप्तांगों और ऐसी जगह ना पहुचे जहाँ नमी रहती हो।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

हालांकि जोक खुजली को रोकने के और भी उपाय निम्न है :

  • आपने जननांगों को सूखा रखे – अपने प्राइवेट पार्ट को सूखा रखने के लिए आपको एक कॉटन की towel रखनी चाहिए ताकि नहाने के बाद आप ठीक तरह से नमी को साफ कर सके। मेहनत का कोई भी काम करने के बाद नहा लीजिए और सूती कपड़े से साफ सफाई कीजिए।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)
  • साफ सुथरे कपड़े पहने – जोक खुजली से बचने के लिए आपको सिर्फ साफ कपड़े ही पहनना है। खासकर undergarments तो पूरी तरह सूती और साफ होने चाहिए। 
  • अपने undergarments का size चुनने में गलती ना करें – कई बार आपके छोटे undergarments आपको इस तरह के fungal infection का शिकार बना देते हैं। इसलिए बहुत ज्यादा टाइट undergarments पहनने से बचे। 

और एक ढीला सा underwear पहने ।

  • अपने निजी सामान को साझा ना करें – आपकी towel, तकिया, चादरें, और भूल कर भी undergarments को साझा करने से बचें। ऐसा करने से सिर्फ खुजली ही नहीं बल्कि कई और खतरनाक बीमारियाँ फैल सकती है। 
  • नहाने ले बाद अपने गुप्तांगों पर बेबी पाउडर लगाए जिससे आप किसी भी तरह के fungal या bacterial इन्फेक्शन से बचा जा सकता है!। 

निष्कर्ष : 

अधिकाशं लोगों को लेख में बताये गये उत्पादों से ही आराम मिल गया है और उनकी यह समस्या पूरी तरह दूर हो गयी। हालांकि आपको अपनी साफ सफाई पर ध्यान बनाए रखना पहली जिम्मेदारी है।  (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

जब आपको यह इन्फेक्शन होता है तो यह इस बात का इशारा है कि आपकी प्रतिरोधक क्षमता कितनी कमजोर है। ऐसे में आपको इसे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। 

यदि आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना चाहते है, तो आपको हल्दी वाला दूध, केसर, शहद, इत्यादि का सेवन करना चाहिए। डॉक्टर के द्वारा बताये गये प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले कुछ चुनिंदा उत्पाद आप यहां से खरीद सकते है ।

अपने आप को सूखा और साफ रखना antifungal infections को रोकने की ओर पहला कदम है। जब आपको पता है कि आप इस तरह की समस्या से ग्रसित होते है तो आपको अपने पास हमेशा कुछ ऐसे उत्पाद रखने चाहिए जिससे उन्हें रोका जा सकता है जैसे Antifungal cream, पाउडर, spry इत्यादि । (jangho ki khujli ke Karan Aur ilaj)

यह भी पढ़े :

By Nihal chauhan

मैं Nihal Chauhan एक ऐसी सोच का संरक्षण कर रहा हू, जिसमें मेरे देश का विकास है। में इस हिंदुस्तान की संतान हू और मेरा कर्तव्य है कि में मेरे देश में रहने वाले सभी हिंदुस्तानियों को जागरूक करू और हिंदी भाषा को मजबूत करू। आपके सहयोग की मुझे और हिंदुस्तान को जरुरत है कृपया हमसे जुड़ कर हमे शेयर करके और प्रचार करके देश का और हिंदी भाषा का सहयोग करे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x